अतिक्रमण को चिन्हित कर दिए जा रहे हैं नोटिस, समय सीमा के बाद नप करेगी कार्रवाई
पेटलावद, अग्निपथ। नगर के मुख्य मार्ग के साथ अन्य स्थानों पर अवैध रूप से शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण कर लगाये जा रहे अवैध अस्थाई निर्माण टिन शेड एवं अन्य अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही नगर परिषद पेटलावद द्वारा की जा रही हैं। नगर के मुख्य मार्गों सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई टिन शेड एवं दुकानों को लगाये जाने से दो पहिया,चार पहिया एवं फायर ब्रिगेड वाहन एम्बुलेंस आदि वाहनो को निकलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र के स्थानों को चिह्नित किये जाने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो की नगर में भ्रमण कर इस प्रकार के स्थानों को चिह्नित कर उसकी रिपोर्ट मुख्य नगर पालिका अधिकारी को देगी।
जिसके बाद उन सभी लोगो को निश्चित समय देकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। नोटिस जारी कर सभी से जवाब लिया जाएगा जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया कि हमारे द्वारा निकाय की एक टीम गठित की गई है जो अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट देगी। जिसके बाद उन्हें नोटिस देकर सामान हटाए जाने के निर्देश दिए जाएँगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार, पुलिस प्रशासन एवं निकाय के सयुक्त दल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे। सीएमओ आशा भण्डारी ने बताया कि हमने पूर्व में भी नगर परिषद के कुछ स्थानों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं अब पुन: कार्यवाही हेतु नोटिस दिए जा रहे है बाद कार्यवाही की जाएगी।
ग्राम बेरछा व अटलावदा के मध्य पक्की सडक़ की अनुशंसा हेतु विधायक को दिया पत्र
नागदा, अग्निपथ। ग्राम बेरछा से ग्राम अटलावदा तक रोड़ निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीणो ने पत्र दिया गया है। पत्र में बताया गया कि नागदा-खाचरौद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेरछा एवं अटलावदा के मध्य रास्ता कच्चा होकर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। दोनो गांवो की दूरी 2 किलोमीटर की है तथा यह मार्ग वर्षो से पक्की सडक़ की राह देख रहा है। ग्रामवासियों को इस मार्ग से आने-जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है खासकर बारीश के दिनों में।
पत्र में यह भी बताया गया कि ग्राम अटलावदा के निवासियों को सहकारी सोसायटी के कार्य, विद्यार्थियों को स्कूल एवं बीमारो का हास्पीटल जाने हेतु ग्राम बेरछा जाना ही पड़ता है किन्तु कच्चा रास्ता होने की वजह से बहुत परेशानी होती है। बस मार्ग उज्जैन जावरा मार्ग भी बेरछा होकर ही गुजरता है। ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेजबहादुरसिह चौहान से मांग की है कि ग्राम बेरछा व ग्राम अटलावदिया के मध्य पक्की सडक़ बनाने की अनुशंसा कर ग्रामवासियों को राहत प्रदान की जाए।