तराना, अग्निपथ। ग्राम कनार्दी निवासी दो बालक गांव के तालाब मे नहाने पहुंचे और गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविदास समाज के 14 वर्षीय बालक कार्तिक पिता बने सिंह अपने 12 वर्षिय मित्र सोनू पिता ताराचंद नरवरिया और निकीत के साथ तालाब मे नहाने पहूंच गये जहां निकित ने नहाने से मना कर दिया।
कार्तिक व सोनू ने तालाब मे छलांग लगाई और गहरे पानी मे डूब गये। सूचना मिलने पर गांव के मदनलाल व अन्य पहुंचे। यहीं के निवासी शाकिर शाह ने तालाब मे उतर कर दोनों बालक को बाहर निकाला। परिजन तराना अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर द्वारा दोनों बालक को मृत बताया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 2:30 बजे की है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बालक के शव परिजनों को सौंपकर प्रकरण की जांच एएसआई ढालसिह चौहान को दी गई।