टक्कर के बाद कार को 100 मीटर तक घसीटता गया कंटेनर

मक्सी में हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौत, 3 लोग हुए गंभीर घायल

शाजापुर, अग्निपथ। जिले के मक्सी में शुक्रवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनासिया नाके के पास क्रॉसिंग पर एक कंटेनर ने क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर कार को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ पुराने सतनाम ढाबे तक ले गया। कार में सवार सभी महाराष्ट्र के न्यू मुंबई निवासी हैं और प्रयागराज, आगरा सहित आसपास का क्षेत्र घूमकर वापस अपने घर लौट रहे थे।

हादसे में कार में सवार 58 वर्षीय शिवदास की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। सभी यात्री शाजापुर से मक्सी होते हुए उज्जैन की ओर जा रहे थे। वहीं कंटेनर देवास से शाजापुर की तरफ आ रहा था। मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से शाजापुर जिला अस्पताल भेजा।

डायल 100 की टीम में हरलाल, विष्णु सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश पटेल, आरक्षक जगदीश प्रजापत और सहायक निरीक्षक रण केंद्र सिंह चौहान ने राहत कार्य में मदद की। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक और घायलों के नाम

शिवदास पिता पांडूरंग धरत निवासी न्यू मुंबई उम्र 59 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जयश्री पति शिवदास उम्र 50 वर्ष, दिव्यांश पिता नीलकंठ उम्र 25 वर्ष एवं वेदांती पिता शिवदास उम्र 25 वर्ष घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Next Post

पटवारियों ने शासकीय व्हॉट्एप ग्रुप छोड़ा, दी आंदोलन की चेतावनी

Fri Feb 14 , 2025
पटवारियों ने वेतन काटने का किया विरोध शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय पर पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शुजालपुर अनुभाग में की गई वेतन काटने की कार्रवाई का विरोध किया। पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शुजालपुर द्वारा की गई वेतन कटौती के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। शुजालपुर […]