पटवारियों ने शासकीय व्हॉट्एप ग्रुप छोड़ा, दी आंदोलन की चेतावनी

पटवारियों ने वेतन काटने का किया विरोध

शाजापुर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय पर पटवारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शुजालपुर अनुभाग में की गई वेतन काटने की कार्रवाई का विरोध किया। पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) शुजालपुर द्वारा की गई वेतन कटौती के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। शुजालपुर में पटवारियों ने जीयो टैग के अनुसार फोटो शेयर नहीं किए थे, इसी बात को लेकर एक दिन का वेतन काटा गया और सात दिन के वेतन काटने का नोटिस दिया गया।

पटवारी संघ का कहना है कि राजस्व महाअभियान 3.0 में उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। फार्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला पूरे मध्य प्रदेश में चौथे स्थान पर है। इसके बावजूद एसडीएम शुजालपुर द्वारा असंभव लक्ष्य देकर पटवारियों का वेतन काटा गया है। वर्तमान में पटवारी फसल गिरदावरी, ई-केवाईसी और अन्य नियमित कार्यों को समय सीमा में पूरा कर रहे हैं।

प्रत्येक सर्वे क्रमांक का सत्यापन भी उनके ओर से किया जा रहा है। पटवारी संघ का आरोप है कि इन सभी कार्यों के बावजूद की गई वेतन कटौती अन्यायपूर्ण है और इससे उनका मनोबल गिर रहा है। जिसके विरोध स्वरूप पटवारियों ने सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप छोडऩे का निर्णय लिया है।

साथ ही फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर खसरा लिंकिंग और ई-केवाईसी का कार्य भी रोक दिया है। पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि वेतन कटौती का आदेश वापस नहीं लिया गया, तो पूरे जिले के पटवारी काम नहीं करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।

Next Post

भूटान यात्रा वृत्तांत भाग-16 : पुनाखा की मदहोश करने वाली मदमस्त शाम जिंदगी का स्वर्णिम इतिहास रच गयी

Fri Feb 14 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे पुनाखा के सारे पाईंट हम देख चुके थे पुनाखा में आज हमारी आंखरी रात थी। शाम के 4 बज रहे थे वैसे भी आज मजा नहीं आया घूमने में, पर हमारी आज की शाम हसीन होने वाली थी। गाईड टेकराज ने बताया कि होटल […]

Breaking News