उज्जैन, अग्निपथ। ईपीएफओ कार्यालय उज्जैन द्वारा 2930 हायर पेंशन आवेदनों पर कार्यवाही की गई जिसमें से 2712 आवेदन स्वीकृती योग्य प्राप्त हुए। 218 आवेदनों पर नियोक्ता द्वारा अनुमति दी जाना शेष है। आज तक कुल हायर पेंशन के 124 पीपीओ जारी किए गए हैं। 15 मामलों में सहमति प्राप्त हुई है। कुल 1825 डिमांड लेटर जारी किए गए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी गुलशन मंसूरी ने बताया कि हायर पेंशन डिमांड लेटर एवं पीपीओ जिन संस्थाओं को जारी किए गए हैं उन संस्थानों में प्रमुख रूप से उज्जैन दुग्ध संघ ग्रासिम इंडस्ट्रीज इप्का लैबोरेट्रीज, जिला सहकारी बैंक मंदसौर शाजापुर उज्जैन आदि है। इनके साथ ही मध्य प्रदेश रोडवेज, उज्जैन विकास प्राधिकरण एवं अल्ट्राटेक सीमेंट आदि संस्थाओं के सदस्यों को भी उक्त लाभ प्रदान किया गया है। शीघ्र ही शेष सभी आवेदन कर्ताओं को भी हायर पेंशन पीपीओ एवं डिमांड लेटर जारी कर दिए जाएंगे। उपरोक्त हायर पेंशन मामलों में सदस्यों को तीन से पांच गुना पेंशन में बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही अधिकांश सदस्यों को उनके द्वारा जमा की गई नगद राशि का एरियर सहित भुगतान भी प्राप्त हो गया है जो कि उनके द्वारा जमा की गई राशि से अधिकांश को अधिक ही मिला है। जिससे सभी पेंशनर्स में हर्ष व्याप्त है।
उक्त सफलता असंगठित क्रमकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत के प्रयासों से संभव हुई। इतनी अधिक संख्या में डिमांड लेटर एवं पीपीओ जारी करने में ईपीएफओ के उज्जैन कार्यालय को सफलता प्राप्त हुई है इसका श्रेय ईपीएफओ आयुक्त उज्जैन को एवं उनके स्टाफ को भी जाता है।
भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख सतीश शर्मा एवं सभी लाभांवित होने वाले पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सीताराम परमार, अनिल मंडलोई, मयूर शाह, आरके झा, अब्दुल हफीज़ द्वारा सुलतान शेखावत एवं पीएफ आयुक्त का धन्यवाद व्यक्त किया गया।