86 प्रतिशत रही उपस्थिति, कड़ी जांच के बाद ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को उज्जैन के 7 परीक्षा केंद्रों पर हुई। कुल पंजीकृत 2227 अभ्यर्थियों में से 1914 ने परीक्षा दी। विकलांग श्रेणी के 22 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 14 ने परीक्षा में भाग लिया।
पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर था। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप था और अत्यधिक कठिन नहीं था। दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक सामान्य अभिरुचि परीक्षण के लिए निर्धारित किया गया। प्रशासन ने तीन सरकारी स्कूलों और चार सरकारी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई। पहले सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।
परीक्षार्थियों ने कहा- सामान्य अध्ययन का पेपर टफ नहीं था
जीडीसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई नागदा निवासी छात्रा पलक यादव ने कहा कि पेपर इतना टफ नही था। अगर आपने पढ़ाई की है तो आपका क्लियर हो जाएगा। पिछली बार के पेपर से इस बार का पेपर सरल है। 100 प्रश्र के लिए दो अंक निर्धारित रहता है। प्रत्येक प्रश्र के चार ऑप्शन थे, डॉट लगाकर उत्तर देना थे।
मेरा फस्ट अटेम्ट है मैं पिछले छह महीने से पढ़ाई कर रही हूं। केंद्र पर सख्ती तो रही मैं क्लेचर लगाकर आई थी वो भी निकलवा लिया। परीक्षा के दौरान जूते और हाथ में बंधा कलावा भी निकलवा दिया था। ग्राम गुराडिय़ा पितामल निवासी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया- तीसरी बार परीक्षा में शामिल हुआ हूं। पेपर सिलेबस के अनुसार सामान्य ही था। जिस परीक्षार्थी ने सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की होगी वह क्लियर कर लेगा। पेपर के दौरान जितनी सख्ती होना चाहिए वही थी।
शहर में यह सात परीक्षा निर्धारित है
प्रशासन ने परीक्षा के लिए शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल कानीपुरा रोड, शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल क्रमांक 1 देवास रोड, शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधवनगर, जीडीसी दशहरा मैदान, माधव आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज भैरवगढ़ रोड, माधव साइंस कॉलेज देवास रोड, पॉलिटेक्निक कॉलेज देवास रोड थे।