बोले- सावधानी से सारे संसाधनों का लोग उपयोग करें
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में हुए हादसे को लेकर कहा कि जान है तो जहान है। भागदड़ में अनावश्यक जिस प्रकार की बड़ी दुखद घटना हुई है। हम सभी के लिए यह सबक है। हम सावधानी से सारे संसाधनों का उपयोग करें।
रेल हो, बस हो इन साधनों का उपयोग करते हुए कहीं भी जाना हो, लेकिन अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। बहुत दुखद हादसा हुआ है मेरी हार्दिक संवेदना है। घटना को लेकर सरकार मुस्तैद है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी संज्ञान में लिया है। उम्मीद करें कि सारी प्रकार की व्यवस्थाओं से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी घटना ना हो।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शिप्रा तट स्थित श्री अंगारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पूजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंगारेश्वर मंदिर का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान महाकाल की नगरी तो है, भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली भी है, लेकिन एक और खगोलीय घटना का भी बड़ा केंद्र उज्जैन है।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के खगोलीय महत्व को बताते हुए कहा, अतीत के काल में जब सौरमंडल के सभी ग्रहों की रचना हो रही थी, उस समय एक खगोलीय घटना में पृथ्वी से उल्का पिंड टूटकर मंगल ग्रह बना था। इसलिए मंगल को पृथ्वी पुत्र माना जाता है। उन्होंने आगे बताया कि धार्मिक आस्थाओं और शास्त्रों के अनुसार, पृथ्वी से अलग होने वाली इस घटना का स्थान उज्जैन ही माना जाता है। यही कारण है कि यह स्थान सभी मांगलिक कार्यों और खगोल में विश्वास रखने वाले लोगों की आस्था का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे वर्षों से अंगारेश्वर मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं और बाबा महाकाल की नगरी में निवास करने और अंगारेश्वर की पूजा करने का आनंद ही अलग है।