हनीट्रेप मामले में बंधक किसान को बचाने आया मुंहबोला साला ही मास्टरमाइंड

आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। हरदा के किसान को हनीट्रेप में फंसाने वाले मामले में जांच के दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई है। पीडि़त किसान को बचाने आया साला राजेंद्रसिंह चौहान ही प्रकरण का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने विवेचना के दौरान जब आरोपी कीर्ति शर्मा से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि राजेंद्र चैहान ने ही किसान कपिल जाट के बारेे में जानकारी दी थी। आरोपियों ने रूपए ऐंठने के एवज में ही पूरा षडय़ंत्र रचा था। शनिवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेंद्रसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया हैं।

दरअसल पूरा मामला धार कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी का है। जहां पर हरदा निवासी कपिल पिता जगदीश जाट को बांधकर बनाकर रखा गया था। परिवार से सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस टीम कपिल को तलाशते हुए मौके पर पहुंची तो आरोपी महिला ने ही सबसे पहले गेट खोला था।

पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली, जहां पर पिछले कमरे में जमीन पर बैठे हुए दो युवक पुलिस को नजर आए। पुलिस तुरंत हरकत में आई व कपिल व राजेंद्र चौहान को आरोपियों से छुडवाया। पुलिस ने कीर्ति शर्मा, शुभदीप पिता देवीलाल, अनिल पिता बाबूलाल, सोनू पति अनिल सोनी, आकाश पिता छन्नु खत्री को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में एक महिला आरोपी अभी फरार है।

बहन को दिलाया भरोसा, जीजा सुरक्षित

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी सोनू के पास राजेंद्रसिंह चौहान का फोन नंबर मौजूद था। घटना वाले दिन शाम के समय सबसे पहले कपिल धार आया था, जब कपिल को किडनैप होने की बात किसान की पत्नी को मालूम हुई तो महिला ने मदद के लिए लिए सबसे पहले राजेंद्रसिंह से ही बातचीत की। किसान की पत्नी के अनुसार आरोपी राजेंद्रसिंह उसका मुंहबोला भाई हैं। बहन को भरोसा दिलाकर वह धार आया व प्लान के अनुसार जिस घर में किसान को बंधक बनाया था, वहां पर पहुंचा। साथ ही बहन को बताया कि जीजा सुरक्षित हैं, तुम रूपयों की व्यवस्था करो।

सोनू को बताई आईडी

आरोपी राजेंद्रसिंह यह बात जानता था कि किसान के पास रूपए हैं। जिससे रूपए ऐंठे जा सकते है। इसी कारण सबसे पहले राजेंद्रसिंह ने फेसबुक पर आईडी की जानकारी आरोपी सोनू को दी थी, किंतु किसान कपिल ने बातचती करने में कोई ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी। इसके बाद कीर्ति ने दोस्ती की व मिलने के लिए धार बुलाया था।

पहले बना चश्मदीद

घटना के दौरान कपिल को बचाने के लिए राजेंद्रसिंह चौहान धार आया था, पहले पुलिस यही समझी थी कि राजेंद्रसिंह तो मारपीट व रूपए मांगने का चश्मदीद है, किंतु जांच में कीर्ति के बयान व आरोपी के मोबाइल में उसका नंबर सामने आने के बाद असली मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि राजेंद्र सिंह ने ही महिला को बात करने के लिए कहा था, बयान में भी यही बात सामने आई है। इसी आधार पर राजेंद्र को भी आरोपी बनाया गया हैं।

एक नजर में मामला

  • कीर्ति शर्मा – फेसबुक पर दोस्ती मिलने बुलाया।
  • शुभदीप यादव – कीर्ति का पति बताकर धमकाया।
  • सोनु, आकाश, राजुबाई – मारपीट की व वीडियो बनाया।
  • अनिल – हॉकी व डंडे से मारा।
  • आकाश – रिश्तेदार राजेंद्र सिंह को लेने गया था।
  • राजेंद्रसिंह – किसान के बारे में जानकारी देने वाला।

Next Post

कुबेरेश्वरधाम पर 13 लाख वर्गफीट में बनेगा भव्य पंडाल

Sun Feb 16 , 2025
25 फरवरी से सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू सीहोर, अग्निपथ। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव व शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। हर रोज लाखों की संख्या में […]