जलस्तर तेजी से पहुंच रहा पाताल में, सुस्त बैठी निगरानी टीम
सीहोर, (संतोष सिह बैस) अग्निपथ। शहर की प्यास बुझाने वाले जमुनिया डैम, काहिरी डैम, भगवान पुरा से इन दिनों किसान जम कर पानी उलीच रहे हैं। हालात यह हैं कि सभी जलाशय में पानी का स्तर तेजी से कम हो रहा है। वहीं नगर पालिका की निगरानी टीम आराम से नगर पालिका कार्यालय में बैठी हुई है।
काहिरी डैम से सीहोर के अलावा शाजापुर जिले के किसान भी मोटर पंप ओर डीजल इंजन से बेधडक़ सिंचाई कर रहे हैं। नगर पालिका अमले द्वारा दी गई चेतावनी का इन किसानों पर कोई असर नहीं हुआ। यदि नगर पालिका ने समय रहते हैं मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तो हालात बीते साल जैसे होंगे। इस साल भी खारपा डाल से पानी लाने की नौबत आ सकती है। तलाबों की हालत जिम्मेदारों से छुपी नहीं है फिर भी आने वाले हालातों से अंजान बने हुए हैं।
2 दिन छोडक़र किया जाता है जलप्रदय
पिछले महीने नगर पालिका ने पानी की कम डिमांड की बात कह कर सप्लाई के शेड्यूल में परिवर्तन कर एक की जगह दो दिन छोडक़र पानी देना आरंभ किया। इससे पर्याप्त पानी न मिलने से नागरिक वैसे ही परेशान हैं। ऊपर से पानी का प्रेशर कम आना इससे आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता है। नागरिक अभी से आशंकित हैं कि आने वाली गर्मी में पानी की स्थिति क्या होगी। कहीं हाल पिछले साल जैसे तो नहीं होंगे।
आष्टा नगर पालिका अमले ने की 22 मोटर जप्त
आष्टा के लोगों की प्यास बुझाने वाली पार्वती नदी का पानी खत्म होते ही वापस लबालब भरने की परेड शुरू हो गई। 4 फरवरी को रामपुरा डैम से 2.25 एमसीएम पानी छोड़ा गयाष नगर पालिका ने पानी छोडऩे के सिंचाई विभाग को तीन लाख रुपए का भुगतान किया। यह पानी 35 किलोमीटर का सफर तय कर आष्टा पार्वती बैराज पहुंचता उससे पहले ही रास्ते में चोरी होने लगी। नगर पालिका अमले ने आरोलिया परवलिया के पास कार्यवाही करते हुए 22 मोटर जप्त की।
जब्ती के दौरान कोई भी किसान सामने नहीं आया अमला मोटर लेकर नगर पालिका आ गया साथ ही चेतावनी भी दी गई की अब यदि किसी किसान के द्वारा इस प्रकार पानी की चोरी की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ राजेश कुमार सक्सेना ने निगरानी अमले को सख्त निर्देश दिए पानी की चोरी हर हाल में रोकी जाए अब सीहोर नगर पालिका के अमले को भी जागना होगा तभी कहीं स्थिति सुधर सकती है।
किस जलाशय में कितना पानी
- काहिरी डैम = 461.40
- जमोनिया तलाब , =20 फिट 8 इंच
- भगवान पुरा तलाब = 16 फीट 9 इंच