10 रुपए के नोट से हुआ करोड़ों के हवाला लेन-देन का खुलासा
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में पकड़े गए 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाला की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी थी कि दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उसे किसने रुपए भेजे थे। उज्जैन एसपी प्रदीप
ने इस मामले का खुलासा करते हुए मंदसौर के हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी को राजस्थानी रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि, प्रमोद ककनानी ने ही हवाला के जरिए सलमान लाला को दुबई में फ्लैट खरीदने के लिए करोड़ों रुपए भेजे थे।
कई वर्षों से फरार चल रहे नागदा के कुख्यात बदमाश सलमान लाला को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में लाला ने जावरा, मंदसौर और राजस्थान के उन लोगों के नाम उजागर किए, जिन्होंने फरारी के दौरान उसकी मदद की थी। जांच में यह भी सामने आया कि सलमान लाला ने दुबई में जो फ्लैट खरीदा था, उसके लिए 5 करोड़ रुपए की रकम हवाला के जरिए दुबई भेजी गई थी।
वॉट्सऐप ग्रुप भी जांच के दायरे में
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, सलमान लाला से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली थी कि, मंदसौर के प्रमोद ककनानी ने हवाला के जरिए करोड़ों रुपए भेजे थे। पुलिस को एक दस्तावेज भी मिला है, जिसमें दो करोड़ रुपए एक अन्य व्यक्ति से लिए जाने का उल्लेख है। इसके अलावा, एक वॉट्सऐप ग्रुप भी जांच के दायरे में है, जिसमें कई बड़े हवाला कारोबारी जुड़े हुए हैं। मामले की विस्तृत जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी शामिल किया जा रहा है।
10 रुपए के आधे नोट से खुला बड़ा राज
एसपी ने बताया कि प्रमोद ककनानी के दस्तावेज खंगालने पर उसके पास से एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें सलमान की दुबई स्थित प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। इस प्रॉपर्टी की कीमत 5 करोड़ 44 लाख 87 हजार 160 रुपए आंकी गई है। बैग से 10 रुपए का आधा नोट भी मिला, जिससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ। प्रमोद ने स्वीकार किया कि, इसी आधे नोट के जरिए सलमान को दुबई में 2 करोड़ रुपए हवाला के जरिए पहुंचाए गए थे। उसके वॉट्सऐप चैटिंग में 10 रुपए के नोट का टुकड़ा और एक पूरा नोट मिला है। नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पीआरएमडीजेआई में विभिन्न मोबाइल नंबरों पर कोडवर्ड में हवाला रुपयों का पता चला है।