सांवराखेड़ी में अंडरपास ब्रिज बनेगा, सिंहस्थ बायपास मार्ग निर्माण में आयेगी तेजी

कलेक्टर ने सुबह-सुबह अफसरों के साथ सांवराखेड़ी से नईखेड़ी तक सिंहस्थ क्षेत्र मार्ग का किया निरीक्षण

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को सुबह सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत सिंहस्थ बायपास मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शांति पैलेस रोड शिप्रा ब्रिज, उसके पश्चात ग्राम सांवराखेड़ी का निरीक्षण किया गया। सांवरा खेड़ी में अंडरपास ब्रिज बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के वक्त अफसरों को जानकारी दी गई कि यहां पर सिंहस्थ में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी । इसके पश्चात नागदा रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज, अंडरपास, जंक्शन और मोहनपुरा ब्रिज का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कहा कि मोहनपुरा क्षेत्र सिंहस्थ में यातायात प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम नईखेड़ी मार्ग, नईखेड़ी स्थित रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ बायपास मार्ग परियोजना के अंतर्गत भू अधिग्रहण का कार्य तेज गति से किये जाने तथा टेंडर प्रक्रिया समाप्त कर कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, संभागीय प्रबंधक एमपी आरडीसी एसके मनवानी व सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीसी श्री दीपक कुमार शर्मा मौजूद थे।

पिछले सिंहस्थ में बना था मार्ग, अब इसे चौड़ा करने की योजना

उज्जैन सिंहस्थ बायपास मार्ग का निर्माण सिंहस्थ 2016 के अंतर्गत टू लेन विद पेव्हड शोल्डर किया गया था, जो इंदौर उज्जैन मार्ग के शांति पैलेस चौराहे से प्रारंभ होकर वर्तमान में उज्जैन-जावरा मार्ग के भैरवगढ़ पर समाप्त होता है। सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग का फोर लेन- लंबाई 19.815 किलोमीटर में उन्नयनीकरण किया जाना प्रस्तावित है, जो उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत ग्राम सुरासा के समीप समाप्त होगा, इसमें 5 किमी ग्रीन फील्ड मार्ग बनाया जाना भी प्रस्तावित है जो ग्राम सुरासा पर निर्मित होगा।

इस मार्ग के फोरलेन निर्माण हो जाने से आगामी सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन और यातायात प्रबंधन करने में शासन को सुविधा मिलेगी। इस मार्ग के अंतर्गत ग्राम नानाखेड़ा में होटल शांति पैलेस, ग्राम जीवनखेड़ी, सांवराखेड़ी, मंगरौला जियापुरा, मोहनपुरा , भीतरी चक, कोलू खेड़ी कालियादेह, सुरासा और ग्राम ढाबला रेहवारी आएंगे। इसकी निर्माण लागत 701.86 करोड रुपए होगी।

Next Post

भोजशाला की सुप्रीम सुनवाई नहीं हो पाई, अब मार्च तक का इंतजार

Mon Feb 17 , 2025
धार, अग्निपथ। भोजशाला को लेकर हिंदू फ्रंट फार जस्टिस द्वारा लगाई गई याचिका पर सोमवार सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। अब मार्च या अप्रैल में कोर्ट सुनवाई की अगली तारीख देगा। तब ही याचिका पर सुनवाई संभव है। याचिकाकर्ता की ओर से बताया जाना था कि भोजशाला […]