नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में परिजनों के साथ अपना उपचार कराने अस्पताल आये एक युवक ने बड़ी पुलिया से नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशि उपाध्याय मय दलबल के मौके पर पहुंची और तैराक की मदद से युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमली निवासी मानसिक रूप से बीमार युवक पंकज पिता प्रभुलाल बलाई (23 वर्ष) अपना इलाज कराने परिजनों के साथ सिविल अस्पताल आया था। इस बीच परिजनों को छोडक़र पंकज लखुंदर नदी की ओर चल दिया और उसने बड़ी पुलिया से नदी में छलांग लगा दी।
युवक के बड़ी पुलिया से नदी में कूदने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने एसडीओपी देवनारायण यादव को सूचना दी और तत्काल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थिति का आकलन कर बचाव कार्य प्रारंभ किया। स्थानीय तैराक बालचंद मोटवानी की मदद से डूबते युवक को रस्सी बांधकर सुरक्षित बाहर निकला। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार करा कर युवक को परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस द्वारा युवक के नदी में कूदने को लेकर पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इस कारण बड़ी पुलिया से नदी में कूद गया। युवक की जान बचाने में उप निरीक्षक दिलीप कटारा, प्रधान आरक्षक मनोज चौहान, आरक्षक गिरिराज, दिनेश, संजय, मुकेश, एवं मेहरबान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने तैराक मोटवानी को पुरस्कृत करने की घोषणा
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी शशि उपाध्याय सहित पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए पुलिस की सहायता करने वाले तैराक बालचंद मोटवानी को पुरस्कृत करने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक सिंह ने आमजन से अपील की है कोई भी व्यक्ति संकट में हो तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत देवे जिससे पलिस त्वरित उसकी सहायता कर सके।