महाकाल में हारफूल की टेबल लगाने से रोका, महिला चरक अस्पताल में भर्ती

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हारफूल की टेबल लगाने वालों में अक्सर विवाद होता रहता है। अपने व्यापार को लेकर कोई भी दूसरों के द्वारा दुकान लगाये जाने का विरोध करता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने हारफूल की टेबल लगाई तो दूसरे दुकानदारों ने विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसके चलते वह महिला घायल होकर चरक अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती है।

पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने पर एसपी को आवेदन सौंपा गया है, जिसमें प्रार्थिया श्रीमती नीतू कलोसिया पति स्व. सन्नी कलोसिया उम्र 32 साल निवासी दानीगेट उज्जैन ने बताया है कि पुराने अन्नक्षेत्र के सामने, रूद्र भैरव मंदिर के पास, उज्जैन पर हार फूल प्रसादी की टेबल लगाकर अपना जीवन यापन करती हूं। दिनांक 16.02.2025 को रात्रि करीबन 9.15 बजे की घटना है कि मैं अपनी टेबल पर थी कि अचानक से एक व्यक्ति व 4-5 महिलाओं व एक पुरूष ने मेरी टेबल पर आकर मुझसे गाली गलौच की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यहां पर सिर्फ कहारों और ब्राह्मणों को प्रसाद बेचने का अधिकार है। तू कल से यहां टेबल मत लगाना।

मैंने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मुझसे व मेरे बीचबचाव में आए मेरे कर्मचारी राहुल माली के साथ मारपीट, गाली गलौच की और इनके पास रखे धारदार चाकू से मेरे दांये और बांये हाथ और कमर पर हमला कर चोॅट पहुंचाई और जाते जाते धमका गई कि तूने कल तक टेबल नहीं हटाई तो ठीक नहीं होगा। कृपया मेरा मेडिकल करवाने व प्रकरण दर्ज कराने की कृपा करें।

Next Post

विक्रम विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र विषय में रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ

Wed Feb 19 , 2025
उज्जैन,अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में रसायन विषय में रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता में रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला तथा शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह रिफ्रेशर कोर्स को […]