महाकाल मंदिर में बेहतर व्यवस्था के लिये अफसरों की टीम तैनात

प्रोटोकाल शिखर दर्शन ग्राउंड पर अगर बड़ी एलईडी लगा दी जाये तो बिना अनुमति के भी सैकड़ों लोग यहां से सहजतापूर्वक भस्मारती दर्शन कर सकते हैं।

आईएएस प्रशासक के बाद अब डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अधिकारी और नियुक्त- सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, दर्शन में भ्रष्टाचार आदि व्यवस्था संभालेंगे

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में बिगड़ती व्यवस्था और आए दिन भस्म आरती में प्रवेश को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े और विवाद की खबरें सामने आती हैं। इसे देखते हुए आईएएस अधिकारी को मंदिर प्रशासक बनाने के बाद अब दो डिप्टी कलेक्टर सहित दो नायब तहसीलदार और 5 अन्य अधिकारियों को महाकाल मंदिर में नियुक्त किया गया है।

महाकाल मंदिर में लगी आग, दीवार गिरने, और प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली में हुई एफआईआर के बाद आईएएस प्रथम कौशिक को मंदिर का प्रशासक बनाया गया था। कलेक्टर कार्यालय से जारी ऑर्डर के बाद अब मंदिर की व्यवस्था सुधारने के लिए दो डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव, एस एन सोनी, नायब तहसीलदार हिमांशु कारपेंटर खाचरौद, आशीष पालवडिय़ा नायब तहसीलदार महिदपुर, परियोजना अधिकारी अरुण शर्मा जिला शहरी विकास अभिकरण, एडीपीसी गिरीश तिवारी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय, एटीओ एलएन मकवाना कार्यालय जिला कोषालय, उपयंत्री एसके पांडे पीडब्लयूडी, देवेंद्र परमार उपयंत्री हाउसिंग बोर्ड को नियुक्त किया गया है।

सभी अधिकारियों ने किया मंदिर का भ्रमण

सभी अधिकारियों को मंदिर का भ्रमण कराकर मंदिर की व्यवस्था के बारे में बताया गया। अब जल्द ही सभी अधिकारी मंदिर की व्यवस्था संभालेंगे। महाकाल लोक बनने के बाद भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर के प्रशासनिक तंत्र को मजबूत बनाने के लिए राज्य शासन ने आईपीएस को प्रशासक बनाया है। अब दो डिप्टी कलेक्टर सहित नायब तहसीलदार और नए अधिकारी मंदिर में इंजीनियरिंग विंग, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था संभालेंगे।

Next Post

यात्रा वृत्तांत भाग-21 : मौसम की दगाबाजी से दिल के अरमां आसुओं में बह गये

Wed Feb 19 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल गतांक से आगे बर्फबारी की सूचना हमारे अरमानों पर पानी फेर सकती थी क्योंकि 14 जनवरी को हमें गंगटोक से 56 किलोमीटर दूर ‘नाथूला दर्रा’ और बाबा हरभजन सिंह का मंदिर देखने जाना था जो भारतीय सेना के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। सिक्किम यात्रा में पर्यटकों […]