दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर लौटते समय हुआ हादसा
शाजापुर, अग्निपथ। दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर लौट रहे चार दोस्तों की कार मंगलवार देर रात डिवाईडर से जा टकराई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में इंदोर रैफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है। जब बीनागंज निवासी विनोद तिवारी, उमेश गुप्ता अपने दो और दोस्तों के साथ अपने किसी दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जब ये लोग शाजापुर से गुजर रहे थे तो इनकी कार हाईवे पर डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता दोनों निवासी बीनागंज को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अशोक गुप्ता और विमल भार्गव को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक, चारों लोग दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 17 फरवरी को बीनागंज से मनावर के लिए निकले थे। लौटते वक्त हादसा हो गया।