सेंटर पर स्टूडेंट्स से अभद्रता, महिला टीचर का आरएसएस पर कमेंट, एक को हटाया, दूसरे ने माफी मांगी
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में शुक्रवार को कर्मचारी द्वारा छात्रों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। एलएलबी परीक्षा के दौरान कर्मचारी मुकीज खान ने छात्रों से अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान एक महिला शिक्षक ने भी आरएसएस पर अनुचित टिप्पणी कर दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया। महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा को शिकायत की। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो दोपहर की परीक्षा नहीं होने देंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन केंद्र पर शुक्रवार सुबह 8 से 11 बजे की शिफ्ट में बीए एलएलबी 7वें सेमेस्टर का पेपर था।
सुबह परीक्षा देने पहुंचे कुछ छात्रों के कक्ष में प्रवेश करने के पहले गेट पर मौजूद कर्मचारी मुकीज खान ने छात्रों पर अभद्र टिप्पणी की। बाद में कक्ष में मौजूद एक महिला शिक्षक के सामने भी यही वाकया हुआ, तो महिला शिक्षक ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को लेकर टिप्पणी कर दी। छात्रों ने इसकी सूचना अभा विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी को दी।
दोपहर में चौधरी ने कम्प्युटर साइंस विभाग में पहुंचकर कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज व कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा से शिकायत की। इस दौरान करीब दो घंटे नारेबाजी व हंगामा होता रहा। छात्र नेता चौधरी ने कहा कि जो कर्मचारी केंद्र पर है उसकी पहले भी शिकायतें आई हैं। कुलसचिव का कहना है उस कर्मचारी को वहां से हटा दिया है तो फिर वही कर्मचारी कैसे वहां ड्यूटी पर है। छात्रों ने कहा तत्काल निर्णय नहीं लिया तो दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा नहीं होने देगें।
इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे कुलगुरु, कुलसचिव, परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉ. डीडी बेदिया ने सुमन मानविकी भवन में छात्र नेताओं के साथ बैठकर चर्चा की। इस दौरान महिला शिक्षक ने भी खेद व्यक्त किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
आरोपी कर्मचारी को परीक्षा केंद्र से हटाया
कुलसचिव डॉ. शर्मा ने बताया कि कर्मचारी मुकीज खान की पहले भी शिकायतें मिलने पर परीक्षा केंद्र से हटा दिया है। आज जानकारी मिली है कि उसे केंद्राध्यक्ष ने बुलाया था। प्रशासन विभाग से एक आदेश जारी कराते हुए मुकीज खान को केवल प्रशासन विभाग में ही काम करने का आदेश दिया गया है। उसका परीक्षा केंद्र पर जाना प्रतिबंधित कर दिया है।