एलपीजी से भरे टैंकर में आग की मॉक ड्रिल, घायलों को बचाने में जुटी टीम

उज्जैन, अग्निपथ। एसडीइआरएफ एवं इंडियन ऑयल पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन घटिया में किया गया।
जिसमें एसडीएम, थाना प्रभारी, इंडस्ट्री हेड,,एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर शीला चौधरी, िदलीप बामनिया ,फायर एवं एसडीईआरएफ टीम उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल का उद्देश्य हाइवे पर एलपीजी से भरा हुआ टैंकर में लीक होने से वहां पर फायर होने लगती है जिसमें लोगों के हताहत होने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीईआरएफ टीम भी वहां पहुंचती हे ।

फायर पर काबू पाने के बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा विक्टिम को बाहर निकाल कर फस्र्ट एड दिया जाता है इसके पश्चात उन्हें एंबुलेंस से रवाना कर दिया जाता है। सभी टीमों के संयुक्त प्रयास से इस मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक संपादन किया गया।

उज्जैन में कुत्तों का आतंक, कई जानें जा चुकी, जिम्मेदार मौन

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, 100 से अधिक लोगों को रोज इंजेक्शन लग रहे हैं, कईयों की जान जा चुकी लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष हर्ष जैन ने बताया कि रात में शहर कुत्तों का शहर बन जाता है, चप्पे-चप्पे पर कुत्तों की फौज किसी शिकारी की तरह रास्तों से निकलने वालों पर झपटती है, कई लोग इन कुत्तों के कारण दुर्घटना में हाथ पैर तुड़वा चुके तो कई मौते हो चुकी हैं, कईयों को रोज कुत्ते काट रहे पर प्रशासन, जनप्रतिनिधि इन कुत्तों के आगे बेबस हैं।

Next Post

उज्जैन में बीए एलएलबी के पेपर के दौरान 2 घंटे हंगामा

Fri Feb 21 , 2025
सेंटर पर स्टूडेंट्स से अभद्रता, महिला टीचर का आरएसएस पर कमेंट, एक को हटाया, दूसरे ने माफी मांगी उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन में शुक्रवार को कर्मचारी द्वारा छात्रों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। एलएलबी परीक्षा के दौरान कर्मचारी मुकीज खान ने छात्रों से अभद्र व्यवहार […]