ट्रेन में चढ़ाकर ले गए कपड़ों की गठान, राजस्थान में सस्ते में बेच दी
उज्जैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से ग्वालियर जाने के लिए बुक की गई महंगे कपड़ों की गठान चोरी करने वाले राजस्थान की मोंगिया गैंग के 6 सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए कपड़े सस्ते दामों में राजस्थान के हाट बाजारों में बेच दिए गए थे।
ग्वालियर की एक महिला व्यापारी ने 30 जनवरी को प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर कीमती कपड़ों की गठानें रखी थीं। तभी चार पुरुष और चार महिलाओं ने गठानें उठाकर दूसरी ट्रेन में चढ़ा दीं और फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्धों की पहचान हुई। जांच के दौरान पता चला कि ये सभी राजस्थान के कोटा और बारां जिले के रहने वाले हैं।
इसके बाद आरपीएफ की टीम ने वहां दबिश दी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो महिलाएं फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं जिनमें राजेश (24), बबलू (20), राजू (51), पवन (22), आशा, बीना मोंगिया (21) शामिल हैं। इन सभी पर रेलवे संपत्ति की चोरी का केस दर्ज किया गया है और इंदौर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया। चोरी किए गए कपड़ों को आरोपियों ने राजस्थान के बारां जिले के हाट बाजार में बेच दिया।
5500 रुपए के महंगे सूट मात्र 200 से 550 रुपए में खरीदारों को थमा दिए गए। गैंग की दो महिला सदस्य अब भी फरार हैं। आरपीएफ टीम उनकी तलाश कर रही है और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।