वामिका पूर्व छात्रा संगठन शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की वार्षिक बैठक संपन्न
उज्जैन, अग्निपथ। म.प्र.शासन, उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित एवं आई. क्यू. ए.सी. के अंतर्गत वामिका पूर्व छात्र संगठन शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन की वार्षिक बैठक एवं पूर्व छात्रा सम्मेलन डॉ. लीना संयोजक प्रभारी एवं पूर्व छात्रा के निर्देशन में गाँधी हॉल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें महाविद्यालय स्थापना से लेकर वर्ष 2023-24 की पूर्व छात्राएँ सम्मेलन में सम्मिलित रही।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संघ की वार्षिक बैठक की गई। तत्पश्चात् सम्मेलन (एल्यूमनी मीट) का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, संगठन की अध्यक्ष डॉ. चित्ररेखा जैन, संगठन की सचिव रजनी नरवरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। माँ सरस्वती की वंदना एवं पूर्व छात्राओं हेतु स्वागत गायन पूर्व छात्रा दीपशीखा जायसवाल ने प्रस्तुत किया।
प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय के विकास हेतु शपथ दिलाई। डॉ. लीना ने पूर्व छात्राओं को वामिका पूर्व छात्रा संगठन के उद्देश्य से परिचित कराते हुए पूर्व छात्राओं की महाविद्यालय के विकास में महती भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. हरीश व्यास ने पूर्व छात्राओं के महत्व के बारे में बताते हुए पूर्व छात्राओं का आवाह्न करते हुए कहा कि हर छात्रा विद्युतमा के रूप ले एवं महाविद्यालय की नारी शक्ति रूप में आकर ताकत बने एवं अपना योगदान दे।
डॉ. चित्ररेखा जैन, वामिका पूर्व छात्रा अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में पूर्व छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमे अपनी मन की बात सुननी चाहिए और समय निकालकर सर्वप्रथम स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। स्वास्थ्य ठीक रहा तो हम सब कुछ साध सकते हैं एवं सफलता को प्राप्त कर सकते है।
सचिव रजनी नरवरिया ने महाविद्यालय की छात्राओ को तलवारबाजी के प्रशिक्षण हेतु अपना योगदान देने को कहा। पूर्व छात्राओं के स्वागत में महाविद्यालय की वर्तमान छात्राएं संजना खत्री, शिव कुंवर चौहान ने नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इसी कडी में पूर्व छात्राओं ने भी अपने पुराने दिन याद कर संगीत विभाग डॉ. मीना मोघे के निर्देशन में राखी गांधी, पद्मा जाधव, माधुरी मेहता, माधुरी बर्वे आदि ने सुर से समा बाधा।
पूर्व छात्राओं ने महा. के हरित ग्रंथालय एवं महा. के गार्डन हेतु पौधें भेट कर पौधारोपण किया। अंत में प्रस्तुती देने वाली सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इंदु बंसल, सरिता यादव, डॉ. सीमा उपाध्याय, डॉ. सरोजिनी टोपनो, डॉ. योगिता खटके, डॉ. कमल कुम्भकार, डॉ. किरण राठौड, डॉ. स्मिता दैराश्री, डॉ. अरूणा दुबे, प्रीति गुप्ता, डॉ. रूपा भावसार, डॉ चंचला जोशी, डॉ अरविन्द कुमार शर्मा, डॉ भावना नागर, जितेन्द्र कुशवाह, एलिशा राठौर, आयुषी रावल, दिपांशी उपाध्याय, कशिश सिंदल, निधि तिवारी आदि उपस्थित रहे।