महाकाल महालोक में लाइट एंड साउंड शो की टेस्टिंग शुरू

भगवान की गाथा और शिव तांडव देख-सुन सकेंगे श्रद्धालु, म्यूजिकल फाउंटेन में दिखेगी शिव महिमा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक में जल्द ही लाइट एंड साउंड और म्यूजिकल फाउंटेन पर भगवान महाकाल की गाथा और उज्जैन शहर का पौराणिक इतिहास दिखाई देगा। इसके लिए मशीनों के इंस्टालेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इसे कमल तालाब और रुद्रसागर में शुरू किया जाएगा।

बाबा महाकाल के आंगन श्री महाकाल लोक में मप्र पर्यटन निगम द्वारा करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से 4डी टेक्नोलॉजी, हाई क्वालिटी के लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट का लाइट एंड साउंड और म्यूजिकल फाउंटेन देख श्रद्धालु अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकेंगे। महाकाल लोक के अंतर्गत कमल सरोवर व रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड स्थापित किया जा रहा है। इसका ठेका सीएस डायरेक्ट कंपनी को दिया गया है। कमल सरोवर में लाइट एंड साउंड की टेस्टिंग शुरू हो गई है।

30 x 7.5 मीटर की स्क्रीन पर भगवान शिव की गाथा दिखेगी

प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण शर्मा ने बताया कि मॉडर्न उपकरणों का उपयोग किया गया है। लाइट एंड साउंड का कुल 24 मिनट का शो होगा। हालांकि अभी कुछ और काम बाकी है। इसलिए समय घट या बढ़ भी सकता है। इस शो में तीन तरह की लाइट होगी। जिसमे 8 मूविंग हेड, 30 पिक्सी लाइट और 20 पैटर्न लाइट रहेंगी। श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के विहंगम दर्शन का अनुभव कराने के लिए 30 x  7.5 मीटर की बड़ी स्क्रीन पर भगवान शिव की गाथा दिखेगी। साउंड तेज होने के बाद भी साफ सुनाई देगा।

म्यूजिकल फाउंटेन के पानी में दिखेगी इमेज

अरुण शर्मा ने बताया कि रूद्र सागर में म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉल किया जा रहा है। इसमें वाटर स्क्रीन होगी जिसमें पानी की बौछार पीछे से आएगी और उसी में भगवान शिव से जुड़ी इमेजेस दिखने के साथ कहानी और संगीत सुनाई देगा। इसमें शिव तांडव, शिव स्तुति और महाकाल की गाथा रहेगी। रुद्रसागर में तीन स्क्रीन लगाई जा रही है। कुल 5 वेंडर सहित 40 लोग लाइट एंड साउंड और म्यूजिकल फाउंटेन इंस्टॉल करने का काम कर रहे हैं।

Next Post

आधी रात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़े

Sat Feb 22 , 2025
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात उज्जैन, अग्निपथ। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र के परवाना नगर में बीती रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घर के बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ दिए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच युवक दिखाई दे रहे हैं। इसमें से एक सडक़ […]