सिद्ध सेन मार्ग रामघाट पर बनाए जा रहे पाथवे पर कुछ जगह ब्लॉक लगाकर काम अधूरा छोड़ा

महाकाल क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का आलम, लोग पैदल चलने में नहीं कर पा रहे हैं इसका उपयोग

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल क्षेत्र के कई ऐसे मार्ग हैं जिन पर हमेशा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। लेकिन यहां फैली अव्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महाकाल क्षेत्र के मार्गों को संवारने के लिए किये जा रहे कई जगह के निर्माण कार्य भी अधूरे पड़े है। इस कारण यहां पर हमेशा अव्यवस्था फैली रहती है।

महाकाल क्षेत्र में गणगौर दरवाजे के समीप सिद्ध सेन मार्ग से रामानुज कोट की तरफ किया जा रहा फुटपाथ को संवारने का कार्य भी पिछले कई महीने से अधूरा पड़ा हैं। यहां के मार्ग को संवारने के लिए सडक़ के दोनों तरफ लोगों को पैदल चलने के लिए ब्लॉक लगाकर पाथवे बनाया जा रहा है। लेकिन पिछले कई महीने से इसका कार्य बंद पड़ा है।

ठेकेदार ने कुछ जगह ब्लॉक लगाकर कार्य अधूरा छोड़ दिया है। इस मार्ग पर पाथवे बनाने का कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है। लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि इस मार्ग पर हमेशा वाहनों के साथ पैदल चलने वाले लोगों का भी अधिक दबाव रहता है। रामघाट, रामानुज कोट व महाकाल मंदिर, हरसिद्धि सहित अन्य देव स्थलों पर जाने के लिए यह प्रमुख मार्ग है।

बाहर से आने वाले श्रद्धालु इसी मार्ग से रामघाट, महाकाल मंदिर सहित अन्य देव स्थलों के लिए आना-जाना करते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग की दशा नहीं सुधर पाई है। ब्लॉक लगाने का जो कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है वह पिछले 7- 8 महीने से बंद पड़ा है। इस वजह से कुछ हिस्से में ही ब्लॉक लगे हैं और आधे से ज्यादा जगह बिना ब्लॉक लगाए हुए ऐसे ही छोड़ दी है। जिससे यह फुटपाथ व पाथवे वाला हिस्सा लोग पैदल चलने में उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

आधे से ज्यादा हिस्से में मलबा डालकर ऐसे ही छोड़ दिया

सिद्ध सेन मार्ग पर श्री योग माया नवदुर्गा मंदिर के समीप रामघाट मार्ग पर जिस जगह पाथवे बनाया जा रहा है। उसके कुछ हिस्से में ही ब्लॉक लगे हैं। तथा यहां पर पाथवे का जो ढांचा तैयार किया गया है उसमें ठेकेदार ने मुरम डालकर उसे ऐसे ही छोड़ दिया है। जिससे मार्ग तो संकरा हो गया है साथ ही निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा होने से जिस जगह पाथवे बनाया जा रहा है उस जगह का लोग पैदल चलने में भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Next Post

पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में 30000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे

Sun Feb 23 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा आज 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 263 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2503 शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के 30340 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए डी पी […]