उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा आज 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 263 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 2503 शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के 30340 विद्यार्थी शामिल होंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए डी पी सी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्र अध्यक्ष एवं परीक्षक को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जाकर परीक्षा के संबंध में सभी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में नकल आदि को रोकने हेतु विकासखंड स्तर शहर एवं जिला स्तर पर टीम बनाई गई है जो निरंतर परीक्षा केदो पर भ्रमण करेगी।
बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक दोपहर 2 से 4.30 बजे तक परीक्षा केदो पर आयोजित की जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा उज्जैन जिले हेतु जांच एवं निरीक्षण हेतु जिला एवं शहर स्तर पर निरीक्षण दल बनाए गए हैं।
संपूर्ण उज्जैन शहर एवं जिले के परीक्षा केद्रो्रं के निरीक्षण हेतु अशोक त्रिपाठी डी पी सी एव संजय शर्मा साक्षरता प्रभारी के अलावा प्रेमलता रावतीया, रविंद्र कौर भाटिया, सुनील शर्मा, रेखा जाटव एवं कविता मकवाना को नियुक्त किया गया है वही विकासखंड स्तर पर विजय पगारे बी आर सी राजकुमार पाल एवं देवेंद्र आर्य विभिन्न परीक्षा केदो का निरीक्षण करेंगे।