टीम इंडिया की जीत के लिए भगवान महाकाल और सिद्धि विनायक में पूजन

बगलामुखी मंदिर में हल्दी मिर्च से हवन

उज्जैन, अग्निपथ। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी का मैच दुबई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में दुआ की जा रही है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी इसके लिए विशेष पूजा की गई। पुजारियों ने गर्भगृह में टीम इंडिया की तस्वीर रखकर जलाभिषेक किया और मंत्रोच्चार के साथ जीत की कामना की।

महाकाल मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया। यहां भगवान गणेश के सामने टीम की तस्वीर रखकर गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ किया गया। वहीं, दूसरी ओर मां बगलामुखी मंदिर में हल्दी-मिर्च के साथ खास हवन किया गया।

गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ, स्वस्तिवाचन किया

सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप उपाध्याय चम्मु गुरू ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत ही नहीं दुनिया भर में उत्साह है। आज बाबा महाकाल और श्री सिद्धिविनायक से हमने प्रार्थना की है। पूजा-अर्चना के साथ गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ ब्राह्मणों द्वारा किया गया। स्वस्तिवाचन किया गया। आज यह कामना की है कि मैच में भारत इतने बड़े स्कोर से जीत दर्ज करे कि पाकिस्तान याद रखें।

51 वैदिक ब्राह्मण बटुकों ने मंदिर में हवन किया

भैरवगढ़ रोड़ स्थित मां बगलामुखी मंदिर में भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज और पीर योगी महावीरनाथ की मौजूदगी में 51 वैदिक ब्राह्मण बटुकों ने मंदिर में हवन किया।

Next Post

शिवनवरात्रि के सातवें दिन महाकाल बने मनमहेश

Sun Feb 23 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में शिवनवरात्रि पर्व का सातवां दिन विशेष रहा। सुबह से ही मंदिर में पूजन की श्रृंखला शुरू हुई। सबसे पहले भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन मंदिर के नैवेद्य कक्ष में किया गया। इसके बाद कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित कोटेश्वर महादेव का पूजन संपन्न हुआ। मुख्य पुजारी […]