कुल्चालाल-पराठादास रेस्टोरेंट के नान में निकला प्लास्टिक का टुकड़ा

सड़े बैंगन और फ्रीजर में पुराना छोला रखा मिला, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल चौराहा स्थित कुल्चालाल-पराठादास रेस्टोरेंट में परिवार के साथ खाना खाने गए गुप्ता परिवार के सदस्यों को नान में प्लास्टिक के टुकड़े निकले। खाद्य विभाग से की गई शिकायत में टीम ने सामग्रियों के सैंपल लेकर रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी किया है। खाद्य विभाग ने दो दिन पुराना छोला, दही, पनीर, कुलचे का सैंपल लिया है।

22 फरवरी की रात हितेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट गए थे। यहां 8 कुल्हड़ लस्सी, एक तंदूरी मशरूम, दो पुदीना पराठा, 2 लहसुनी कुलचा, एक मलाई सोया चाप, 4 पापड़, एक दाल मखनी, एक मसाला सोया चाप रोल, एक मलाई चाप रोल, 4 चूर-चूर नॉन, और एक पनीर बटर मसाला का ऑर्डर किया था।

नॉन खाते समय हितेश के मुंह में प्लास्टिक का टुकड़ा आने से इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के मैनेजर से की गई। लेकिन मैनेजर ने गलती मानने से इनकार करते हुए नॉन बदलने से भी मना कर दिया। उसने बिल में नॉन की राशि भी जोड़ी दी। गुप्ता ने 3090 रुपए का भुगतान कर खाद्य विभाग को इस बात की शिकायत कर दी। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने किचन की जांच की तो किचन में गंदगी मिली, साथ ही सड़े बैंगन, टमाटर और फ्रीजर में पुराना छोला रखा हुआ मिला।

दो दिन पुराने छोले निकले

बीडी शर्मा, फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि हितेश गुप्ता ने हमें शिकायत की थी। प्लास्टिक के टुकड़ा मिलने के बाद शिकायत पर जांच की गई। अनियमितिता बहुत है। दो दिन पुराने छोले निकले। धारा 32 में नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। यहां से दही, पनीर, छोले, कुलचे का सैंपल लिया है। अनियमितता के लिए रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस दिया है।

हमने नहीं डाला प्लास्टिक

कुल्चालाल-पराठादास रेस्टोरेंट के मैनेजर मुनीश ने बताया कि कांच और प्लास्टिक का हम उपयोग नहीं करते है। तंदूर में लोहा प्लास्टिक गल जाता है। अगर प्लास्टिक आया तो हमने तो डाला नहीं है।

Next Post

awsome Vikramotsav Ujjain : विक्रमोत्सव का 26 से शुभारंभ, 125 दिनों तक चलेंगे कार्यक्रम

Mon Feb 24 , 2025
दशहरा मैदान पर पहले दिन पद्मश्री आनंदन शिवमणि और हंसराज रघुवंशी देंगे प्रस्तुति उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव- 2025 का शुभारंभ केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की गरिमामय उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाशिवरात्रि 26 को करेंगे। विक्रमोत्सव का यह प्रथम चरण सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा 30 […]
विक्रमोत्सव