प्रसाद वितरण के विवाद में चाकू चले, पांच से अधिक घायल

चाकू

शिवरात्रि पर दूसरा पक्ष करना चाहता था प्रसाद वितरण

उज्जैन, अग्निपथ। निजातपुरा स्थित शिव मंदिर में इस वर्ष शिवरात्रि पर्व पर दूसरे पक्ष द्वारा प्रसाद वितरण करना चाहता था। इसको लेकर देर रात विवाद हुआ जिसके बाद हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

निजातपुरा निवासी जगमोहन पिता धनीराम, पुष्पराज पिता धनीराम, विष्णु पिता रामचंद्र पर विजय, मोनू, विक्की, पन्नालाल, किशोर, मनोज, दिलीप, योगिता, मंजू, कुसुम ने चाकू पाइप से हमला किया। दूसरे पक्ष के पन्नालाल पिता चतुर्भुज पर पुष्पराज, जगमोहन, विष्णु, मन्नू, जीतेंद्र, संदीप, राधा, कनिष्का, निर्मला, जीतेंद्र, भोला ने चाकू, पाइप से हमला किया।

जगमोहन ने बताया कि मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में लगी मूर्तियां खंडित हो गई थीं, टाइल्स भी निकल रही थीं। शिवरात्रि पर्व आने वाला है। उससे पहले चंदा करके मंदिर में आवश्यक निर्माण कार्य कराने की योजना बना रहे थे जिस पर दूसरे पक्ष को आपत्ति थी। वह लोग पूर्व में मंदिर में रख-रखाव करते थे।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि शिवरात्रि पर प्रसाद वितरण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष हर वर्ष प्रसाद वितरण करता था। इस बाद मोहल्ले के दूसरे पक्ष ने इसकी व्यवस्था करने की बात कही जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था।

Next Post

कुल्चालाल-पराठादास रेस्टोरेंट के नान में निकला प्लास्टिक का टुकड़ा

Mon Feb 24 , 2025
सड़े बैंगन और फ्रीजर में पुराना छोला रखा मिला, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल चौराहा स्थित कुल्चालाल-पराठादास रेस्टोरेंट में परिवार के साथ खाना खाने गए गुप्ता परिवार के सदस्यों को नान में प्लास्टिक के टुकड़े निकले। खाद्य विभाग से की गई शिकायत में टीम ने सामग्रियों के […]