शहर में घूमने फिरने के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ई बाइक किराए पर उपलब्ध कराई जाने वाली थी, अभी तक यह व्यवस्था नहीं हो पाई शुरू
उज्जैन, अग्निपथ। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को घूमने फिरने के लिए भटकना नहीं पड़े इसके लिए श्रद्धालुओं को किराए पर ई बाइक की सुविधा नगर निगम की तरफ से मुहैया कराई जाने वाली थी। नगर निगम ने इसके टेंडर भी जारी कर दिए थे। वहीं इसका ठेका भी किसी प्राइवेट कंपनी को दिया जाने वाला था, लेकिन अभी तक इस व्यवस्था की शुरुआत नहीं हुई है। सिर्फ कागजों पर ही यह नई व्यवस्था सिमट कर रह गई।
महाकाल लोक बनने के बाद से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है, जिसके चलते महाकाल की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर ई रिक्शा, मैजिक, ऑटो से हमेशा जाम लगा रहता है, वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को घूमने फिरने के लिए आसानी से लोकल वाहन सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पाती है।
ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को शहर में घूमने फिरने में आसानी हो ओर शहर के मुख्य बाजारों में जाम भी ना लगे इसको देखते हुए नगर निगम निगम ने शहर में किराए से ई बाइक सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी तथा लोगों को 24 घंटे ई- बाइक की सुविधा मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे थे।
जिसके लिए टेंडर भी जारी किए गए थे और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा था कि यह सुविधा शहरवासियों व बाहर से आने वाले लोगों को जल्द मिलेगी, लेकिन यह नई योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमटी रह गई। अभी तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है। इधर नगर निगम की अधिकारी का कहना है इस योजना पर कार्य चल रहा है। निर्देश नहीं मिलने की वजह से यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है ।
अलग-अलग जगह चार्जिंग स्टेशन बनेंगे, डेढ़ सौ ई बाइक चलेगी
ई बाइक चलाने के लिए अलग-अलग आधा दर्जन के लगभग चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने वाले थे तथा डेढ़ सौ ई बाइक चलाने के प्रयास किये जा रहे थे। जिस कंपनी को इस ई बाइक चलाने का ठेका दिया जाएगा उन्हीं के लोग इसे ऑपरेट करेंगे तथा 600 रुपये में पूरे दिन के लिए ई बाईक उपलब्ध कराई जाने वाली थी ताकि बुकिंग कर लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें।