परिवार नपा अध्यक्ष की बेटी की शादी में शामिल होने गया था धार
बदनावर, अग्निपथ। नगर के मालीपुरा में सब्जी व्यापारी महेश टांक के सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और पांच लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए। विवाह समारोह में शामिल होने गया परिवार तीन बाद घर लौटा तो वारदात का पता चला।
महेश का परिवार विवाह धार नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाना की बेटी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 फरवरी को धार गया था। रविवार दोपहर वापस घर आने पर चोरी का पता चला। बदमाश मकान के पिछले भाग में स्थित गणेश गार्डन की ऊंची जगह से मकान के पीछे बाड़े में कूदे और कमरों के दरवाजे खोलकर अंदर घुसे।
आलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखी 3 लाख रुपए नकद तथा 2 लाख रुपए मूल्य की सोने की अंगूठी व झुमकी ले गए। उन्होंने एक अन्य कमरे में रखी आलमारी को भी तोडऩे का प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिली।
बदमाशों ने कमरे में रखी सीढ़ी को बाड़े में रखी और उस पर से चढक़र जिस रास्ते से आए थे उससे भाग निकले। जब महेश घर आए तो चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने घर पहुंचकर मौका मुआयना किया।