महाकाल मंदिर में उमड़ी भीड़, 12वीं बोर्ड परीक्षा देकर निकले सैकड़ों छात्र जाम में फंसे

करीब एक घंटे तक फंसे रहे जाम में, सैंकड़ों छात्र बाऊंड्री से नहीं निकल पाये

उज्जैन, अग्निपथ। महाशिवरात्रि के एक दिन पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसके चलते मंगलवार को मंदिर क्षेत्र में स्थित चार सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी जाम में फंस गए।

सुबह 9 से 12 बजे तक चली परीक्षा के बाद जब सैकड़ों विद्यार्थी बाहर निकले, तो उन्हें भारी भीड़ का सामना करना पड़ा। महाकाल मंदिर के पीछे स्थित शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक 2, शासकीय कन्या उमावि सराफा, शासकीय उमावि माधवगंज और संस्कृत विद्यालय में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

प्रशासन ने महाशिवरात्रि के लिए मंदिर के आसपास बैरिकेड्स लगा रखे थे और कई गलियां बंद कर दी थीं। इससे पहले से ही क्षेत्र में यातायात धीमा था। ऐसे में परीक्षार्थियों के एक साथ बाहर आने से स्थिति और बिगड़ गई। जाम की स्थिति करीब एक घंटे तक बनी रही।

शिक्षा विभाग ने प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया था कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले 25 फरवरी और एक दिन बाद 27 फरवरी को बोर्ड परीक्षाएं हैं। प्रशासन ने स्कूल वाले मार्ग पर दो कार्यपालिक दंडाधिकारी की ड्यूटी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लगाई है। लेकिन शिवरात्रि से पहले ही बढ़ी भीड़ और परीक्षार्थियों की आवाजाही से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।

स्कूल की बाऊंड्री से बाहर नहीं निकल पाये

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे चारधाम मंदिर के समीप ही शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक 2, शासकीय कन्या उमावि सराफा, शासकीय उमावि माधवगंज और संस्कृत विद्यालय का संचालन होता है। यहां पर तीन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा मंगलवार से सुबह 9 से 12 बजे के शिफ्ट में शुरू हुई है।

दोपहर 12 बजे तीनों केंद्र से एक साथ सैकड़ों परीक्षार्थी बाहर आए तो पहले से ही लगे जाम में फंस गए। स्थिति यह रही की स्कूल की बाउंड्री से भी विद्यार्थी बाहर नही निकल सके। स्कूल स्टाफ मशक्कत करता रहा। यह स्थिति करीब एक घंटे तक बनी रही।

इसलिए बनी ट्रैफिक जाम की स्थिति

महाकाल मंदिर के आसपास व पीछे चारधाम मंदिर की ओर महाशिवरात्रि पर्व के लिए प्रशासन ने आम दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए प्रवेश देने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं। वहीं स्कूल के आसपास की गलियों को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है। इधर कुछ मार्ग बंद होने से पहले से जाम लगा था। वहीं एक साथ परीक्षा से निकले सैकड़ों विद्यार्थियों के बाहर आने से यातायात की व्यवस्था बिगड़ गई।

27 फरवरी को इन्ही स्कूलों में होगी 10वीं की परीक्षा

महाकाल मंदिर क्षेत्र में संचालित तीनों सरकारी स्कूलों में 27 फरवरी गुरुवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित होगी। इसी दिन महाशिवरात्रि पर्व का अगले दिन होने से भगवान महाकाल की दोपहर में भस्म आरती होगी। जिसके कारण हजारों की संख्या में दर्शनार्थी दर्शन के लिए इसी क्षेत्र से प्रवेश करेंगे। जो स्थिति आज बनी वही स्थिति गुरुवार को भी बनेगी।

Next Post

शिवरात्रि के लिए शिप्रा में छोड़ा नर्मदा का जल

Tue Feb 25 , 2025
साधु-संत के आंदोलन के बाद जागा जिला प्रशासन उज्जैन, अग्निपथ।आज महाशिवरात्रि पर्व पर नगर निगम और पीएचई विभाग ने शिप्रा नदी में स्नान के लिये नर्मदा के पानी शिप्रा में मिलाना शुरु कर दिया है। ज्ञात रहे कि साधु-संतों ने पिछले दिनों नदी के कीचड़ में उतरकर प्रशासन को चेतावनी […]