धार, अग्निपथ। शहर की शांतिकुंज कॉलोनी के एक सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश पीआईयू विभाग में पदस्थ एसडीओ के घर के दरवाजे का नकुचा तोडकर अंदर घुसे व आभूषण सहित नगदी चोरी करके ले गए थे। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे व पीडि़त परिवार से चर्चा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, ताकि वारदात में शामिल बदमाषों को अरेस्ट कर घटना का खुलासा किया जा सके।
जानकारी के अनुसार नौगांव थाना अंतर्गत शांति कुंज कॉलोनी में एसडीओ अक्षय महाजन का मकान बना हुआ है। 20 फरवरी की रात एसडीओ पत्नी को लेकर इंदौर ससुराल चले गए थे, पड़ोसियों के अनुसार 23 फरवरी रात तक दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद ही वारदात हुई है।
घर के पिछले रूम में रखी अलमारी का भी लॉक तोड़ा था। एसडीओ ने बताया कि पडोसियों से मिली सूचना के बाद धार पहुंचे, तब मालूम हुआ कि बदमाष लाखों रूपए की वारदात करके फरार हो गए है। अलमारी में रखे तीन सोने के कंगन, पैंडल, अंगूठी, महंगी घड़ी, सोने के झुमके सहित 50 हजार रूपए नगदी चोरी गया हैं। अब पूरे मामले की जांच में नौगांव पुलिस टीम जुट गई है।
थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार घटना की सूचना मिली हैं, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही हैं, जल्द ही बदमाश अरेस्ट होंगे।