बैंक व दुकानों पर चोरी का प्रयास करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

शौक पूरा करने के लिए की थी वारदात

धार, अग्निपथ। शहर की धानमंडी क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश वारदात के बाद रूपए बांटने के लिए रतलाम रोड पर इकट्ठा हुए थे।

मुखबिर से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात करत हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चांदी का कलश, एक यंत्र सहित नगदी रूपयों को जप्त किया है। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि के समय कोतवाली थाना अंतर्गत धानमंडी चौराहे पर स्थित 7 दुकानों व एक गोल्ड लोन की बैंक को बदमाशों ने निशाना बनाया था।

दुकानों के ताले तोडऩे के साथ ही बदमाशों ने शटर भी ऊचकाकर घुसने का प्रयास किया था, वारदात के दौरान बदमाश बैंक के अंदर तो नहीं घुसे थे। किंतु दो दुकानों से नगदी व चांदी का सामान चोरी करके ले गए थे, जिस स्थान पर वारदात हुई थी, वहां से पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई, एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के फुटेज जरूर नजर आए थे। किंतु चेहरा स्पश्ट नहीं था, ऐसे में पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार सूचना मिली कि रतलाम रोड पर गैस गोदाम के समीप बदमाश चोरी के रूपए बांटने के लिए एकत्रित हुए हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर नूरसिंह पिता ठाकरिया उम्र 30 साल, अनिल पिता ठाकरिया उम्र 24 साल व शंकर पिता सुंदरसिंह उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया है। साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ाई गई हैं, ताकि वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।

Next Post

एसडीओ के सूने मकान से आभूषण सहित नगदी चोरी

Tue Feb 25 , 2025
धार, अग्निपथ। शहर की शांतिकुंज कॉलोनी के एक सूने मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश पीआईयू विभाग में पदस्थ एसडीओ के घर के दरवाजे का नकुचा तोडकर अंदर घुसे व आभूषण सहित नगदी चोरी करके ले गए थे। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील शर्मा […]
Tala toda