बेगम बाग छोर से पुल की बांयी ओर बनेगा 80 फीट चौड़ा रोड
उज्जैन, अग्निपथ। शहर का बेतरतीब यातायात को सुधारने के प्रयासों में एक बुरी खबर यह है कि हरिफाटक सेतु की 4 भुजाओं में से सिर्फ 3 भुजाओं का ही चौड़ीकरण कार्य हो पायेगा चौथी भुजा चौड़ी नहीं की जा रही है।
सेतु निगम के सूत्रों अनुसार उज्जैन विकास योजना प्रारूप 2035 अनुसार बिंदु क्रं. 51 अनुसार हरिफाटक ब्रिज से महाकाल चौराहे तक वर्तमान सडक़ को 24 मीटर (80 फीट) चौड़ा किया जाना है एवं हरिफाटक सेतु की चारों भुजाएं डबल की जानी हैं, इसमें मन्नत गार्डन वाले छोर से प्रारंभ होकर बेगमबाग तक एवं त्रिवेणी संग्रहालय छोर वाली भुजा तो चौड़ी की जा रही है परंतु इंदौर गेट वाले छोर की तरफ जाने वाली भुजा का चौड़ीकरण का मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
सूत्रों अनुसार गदापुलिया से रविशंकर मार्ग, त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए लालपुल तक जाने वाले मार्ग पहले ही 24 मीटर (80 फीट) चौड़ा किया जा रहा है जिसकी निविदाओं की तकनीकी बीड खुल चुकी है, वित्तीय बीड पर निर्णय होना बाकी है, ऐसे में यदि हरिफाटक ब्रिज की इंदौर गेट छोर वाली भुजा का भी चौड़ीकरण किया जाता है तो पूरी रविशंकर कॉलोनी का अस्तित्व ही खत्म होता नजर आ रहा है।
इस समस्या से निपटने के लिये बेगमपुरा छोर की तरफ से पुल के बांयी ओर के वर्तमान मार्ग को 24 मीटर (80 फीट) चौड़ा किया जाकर उसे रविशंकर नगर वाले मार्ग से मिलाया जायेगा। इस मार्ग के मिल जाने से महाकाल चौराहे से इंदौर गेट या रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को हरिफाटक पुल नहीं चढऩा पड़ेगा, वाहन पुल के बांयी साईड वाली रोड से रविशंकर नगर, गदापुलिया, इंदौर गेट होते हुए रेलवे स्टेशन पहुँच सकेंगे इस नये मार्ग के बन जाने से हरिफाटक ब्रिज पर वाहनों का लोड कम होगा।