25 की रात से 27 की दोपहर तक खुले रहे 8 लड्डू प्रसाद काउंटर
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर लड्डू प्रसाद की रिकॉर्ड बिक्री हुई। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नृसिंह घाट क्षेत्र में 8 प्रसाद काउंटर लगाए। काउंटर 25 फरवरी की रात 10 बजे से 27 फरवरी दोपहर 2 बजे तक खुले रहे। इस दौरान कुल 25 लाख 63 हजार 250 रुपए का लड्डू प्रसाद बिका।
मंदिर दोपहर 2 बजे तक खुले रहे। इस दौरान कुल 25 लाख 63 हजार 250 रुपए का लड्डू प्रसाद बिका। मंदिर समिति ने पहले से ही चिंतामन गणेश मंदिर के सामने स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण यूनिट को पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए थे। महाशिवरात्रि पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था स्थगित रखी गई थी।
प्रबंध समिति के अधिकारियों के अनुसार इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी। हालांकि, श्रद्धालुओं की संख्या और प्रसाद की बिक्री उम्मीद से कम रही। देशभर से आए श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के साथ प्रसिद्ध बेसन के लड्डू का प्रसाद भी अपने साथ ले गए।