विक्रमोत्सव में सैकड़ों साल पुराने हथियारों की प्रदर्शनी

एंग्लो-मराठा युद्ध में इस्तेमाल तोप के गोले, तांबे की विशेष तलवार, 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म भी शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव में इस बार एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। बिड़ला भवन सम्राट विक्रमादित्य शोधपीठ परिसर में 28 फरवरी से प्राचीन अस्त्र-शस्त्रों की यह प्रदर्शनी शुरू हुई है। अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के निदेशक डॉ. आरसी ठाकुर के अनुसार, प्रदर्शनी में सैकड़ों साल पुराने शस्त्र रखे गए हैं।

प्रदर्शनी में 1817 के एंग्लो-मराठा युद्ध से जुड़े हथियार भी प्रदर्शित किए गए हैं। महिदपुर में हुए इस युद्ध में 3 हजार मराठा सैनिकों ने 20 दिसंबर 1817 की रात बलिदान दिया था। युद्ध क्षेत्र से प्राप्त तोप के गोले, संगीन और टूटी तलवारें भी यहां रखी गई हैं। प्रदर्शनी में धातु और कछुए की पीठ से बनी ढालें भी शामिल हैं। इनका उपयोग तलवार के वार से बचाव के लिए किया जाता था।

एक विशेष आकर्षण 80 किलोग्राम वजनी लोहे का बख्तरबंद चोगा है। यह प्रदर्शनी आने वाली पीढिय़ों को भारत के समृद्ध इतिहास और वीर योद्धाओं की गाथा से परिचित कराएगी। प्रदर्शनी में रखी सभी वस्तुएं प्राचीन काल के युद्धों में प्रयोग की जाती थीं।

प्रदर्शनी में रखे ये हथियार

पुरानी लोहे व तांबे की तलवारें, बर्डी, कवच, तोप के गोले, बारूद दानी, ढाल, कंठ पट्टा, वज्र, अंकुश, खंजर, दंड पट्ट, बख्तरबंद, धनुष बाण, कुल्हाड़ी, मुरकी, पुराने समय की दूरबीन, कुकरी, शिरस्त्राण, मशालें, महिला सुरक्षा के लिए संगीन, फरसे, भाले, हाथी दांत से बनी दस्ट गन जिसमें दश्मन पर वार करने के लिए जहरीली सुईं फूंकी जाती थी।

सुरक्षा के लिए संगीन, फरसे, भाले, हाथी दांत से बनी डस्ट गन जिसमें दुश्मन पर वार करने के लिए जहरीली सुई फूंकी जाती थी। पीतल से बनी दूरबीन, मशाल के साथ ही 5 करोड़ साल पुराने जीवाश्म भी प्रदर्शनी में रखे गए हैं।

खण्डेलवाल भवन में 2 मार्च को लगेगा योग शिविर

उज्जैन, अग्निपथ। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा खंडेलवाल भवन में 2 मार्च रविवार को प्रात: 8:30 से 9:30 बजे तक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें खण्डेलवाल समाज के नियमित योग अभ्यास प्रशिक्षु रामेश्वर बढ़ाया द्वारा योग अभ्यास कराया जाएगा।

शिविर में सर्वप्रथम स्ट्रेचिंग  व्यायाम उसके बाद योगासन फिर प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात सभी साथ में अल्पाहार का आनंद लेंगे। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत अध्यक्ष गोविंद खण्डेलवाल, सचिव अनिल सामरिया, कोषाध्यक्ष गुलशन नाटानी, उपाध्यक्ष राजेंद्र झालानी, सह सचिव मनीष खण्डेलवाल, उत्सव प्रभारी देवेंद्र जंघीनिया, समन्वयक राजेंद्र सोखिया, भवन प्रभारी मनीष मेहरवाल, आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र गुप्तने मासिक योग शिविर में सम्मिलित होने की अपील की है।

Next Post

महाकाल-लोक की नई मूर्तियों में पौराणिक गाथा का वर्णन होगा

Fri Feb 28 , 2025
क्यूआर कोड भी लगेंगे, ऑडियो गाइड से भक्त जानकारी ले सकेंगे, उड़ीसा-गुजरात के कलाकार कर रहे काम उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक में लगी सभी फाइबर की मूर्तियों को बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। नई मूर्तियों को उड़ीसा और गुजरात से आए कलाकार आकार दे रहे हैं। अब यह […]