क्षमता निर्माण योजना क्षमता से प्रगति को गति देने में 50 शिल्पी एवं उद्यमियों ने सहभागिता की
उज्जैन, अग्निपथ। एक्जिम बैंक मुंबई का ग्रीड कार्यक्रम लोकसंपर्क और “क्षमता निर्माण योजना क्षमता से प्रगति को गति बटिक प्रिंट उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि नीलेश त्रिवेदी एमएसएमई सहायक संचालक सीडीएफओ इंदौर, अतुल वाजपेयी डी.आई.सी. जनरल मैनेजर थे। ईसीजीसी इंदौर से विकास पाटकर ने एक्सपोर्ट इम्पोर्ट प्रोसेस बताई। डीजीएफटी प्रतिनिधि ने भी स्कीम्स बताई। एक्जि़म बैंक के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र सचन द्वारा बैंक से सम्बंधित लोन, क्षमता निर्माण, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों तथा समस्त एक्सपोर्ट प्रोसेस पर प्रकाश डाला।
बटिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तथा मूल्य संवर्धन करके अपने प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाने के लिए स्वस्तिक महिला उद्योग सहकारी समिति को 2 उच्च क्वालिटी की मशीने प्रदान की गई। कार्यक्रम में 50 शिल्पी एवं उद्यमियों ने सहभागिता की। एक्सपोर्टर भैरवगढ़ प्रिंट के कलाकारों ने भी भाग लिया। संचालन वैशाली साठे ने किया।
कौशल गिरी चीफ मैनेजर एक्जिम बैंक ने आभार माना। प्रेरणा दाभाड़े ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख प्रतिभागी अंजलि भट्ट, चित्रा मेहता, अर्चना कुलश्रेष्ठ, आसिफ, माजिद, आयूब, शरीफ, ज्योति जयसिंघानी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वस्तिक महिला उद्योग की महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स पिलो, कुशन, टेबल कवर तथा अन्य वस्त्रो का प्रदर्शन किया गया।
जीवन तरंग के समान है – कुलगुरू डॉ. भारद्वाज
उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन तरंग-2025 का उद्घाटन विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु आदरणीय डॉ. अर्पण भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग, उज्जैन डॉ. एच.एल. अनिजवाल के विशिष्ट आतिथ्य में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अर्पण भारद्वाज ने कहा कि जीवन तरंग के समान है, जिस तरह तरंगो में उतार-चढाव होता है, उसी तरह से जीवन भी उतार-चढाव से भरा होता है जिसे हमें हमेशा हसते हुए बिताना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक ने छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए कहां कि आप अपने उत्साह को हमेशा इसी तरह बनाऐ रखें।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने कहां कि स्नेह सम्मेलन छात्राओं की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है जिसका लाभ सभी छात्राओं को लेना चाहिए जिस प्रकार आप लोग स्नेह सम्मेलन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह दिखा रही है, उसी प्रकार परिक्षाओं में भी पूर्णलगन और परिश्रम से सफलता अर्जित करें।
इस अवसर पर जनजातीय गौरव के जननायाकों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी पर विस्तृत जानकारी मुकेश वास्केल ने दी। स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम कु. सुहानी तिलचोपिया, द्वितीय कु. कनक पाण्डेय एवं तृतीय कु. आकांक्षा चौकसे रही।