विवि की फोरेंसिक साइंस अध्ययनशाला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

भू-विज्ञान और फोरेंसिक साइंस अध्ययनशाला के विद्यार्थियों ने की सहभागिता

उज्जैन, अग्निपथ। सर सीवी रमन के भौंतिक विज्ञान विषय में रमन प्रभाव को लेकर भारत सरकार द्वारा घोषित हर वर्ष 28 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय की फोरेंसिक साइंस एवं भू.विज्ञान अध्ययनशाला के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने की थीम पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भूविज्ञान एवं फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

इस अवसर पर भू-विज्ञान अध्ययनशाला के विभाग अध्यक्ष डॉ. पीएन तिवारी एवं फॉरेंसिक साइंस अध्ययनशाला के डॉ. गणपत अहिरवार ने प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. सीवी रमन के विज्ञान विषय में दिए गए अमूल्य योग्दान एवं उनके अथक प्रयासों से भौंतिक विज्ञान विषय में की गई महत्वपूर्ण शोध पर प्रकाश डाला गया।

प्रतियोगिता की संयोजक सुपूजा चैधरी एवं शालिनी सोलंकी रही। इस अवसर पर शिक्षक राकेश पंड्या, डॉ. मोहम्मद रिजवान, डॉ. दयाराम सोलंकी, डॉ. रूपेेश दुबे सहित विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा चौरसिया ने किया और आभार अंजली वर्मा ने माना।

Next Post

दुकानों के शटर उचकाकर चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई

Fri Feb 28 , 2025
राजगढ़ पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को किया गिरफ्तार धार, अग्निपथ। रात के अंधेरे में दुकानों की शटर ऊचकाकर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश राजगढ पुलिस टीम ने किया है। बदमाश फोरलेन चौकडी पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे थे। सूचना पर […]