उज्जैन की प्रोफेसर डॉ. सोनल सिंह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी I-KOAL 2025 में सम्मानित

I-KOAL 2025 Dr. Sonal Singh, Prof. Sonal Singh

लाइब्रेरी विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन ने दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला की सेवा निवृत विभाग अध्यक्ष प्रो. सोनल सिंह को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन (LPA), नई दिल्ली के सहयोग से दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी I-KOAL 2025 में डॉ. सोनल सिंह को  पुस्तकालय व सूचना विज्ञान के क्षेत्र में दिए गए उनके महत्वपूर्ण उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

“अकादमिक पुस्तकालयों में ज्ञान प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (I-KOAL 2025): डिजिटल युग में नवीन पुस्तकालय अभ्यास – विकसित भारत 2047 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ संयोजित करना” विषय पर हए  इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रोफेसर सोनल सिंह ने अपने विदेश प्रवास के अंतर्गत विजिट की गई सनीवेल पब्लिक लाइब्रेरी पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत करते हुए विकसित भारत 2047 की सफलता हेतु भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालयों में किये जाने वाले विकासात्मक परिवर्तनों के लिए उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किये।

सम्मेलन के दौरान डॉक्टर सोनम सिंह की अध्यक्षता में एक तकनीकी सत्र भी आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने शोध प्रस्तुत किए।  इसके अतिरिक्त प्रो. सोनल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन द्वारा आयोजित प्लेनरी सेशन की प्रमुख वक्ता के रूप में रोल ऑफ लाइब्रेरीज अंडर एनईपी 2020 फॉर विकसित भारत 2047 पर अपना संबोधन दिया।

Next Post

डाबरी पीठा में बदमाशों ने कार में स्क्रेच मारे, कांच फोड़े

Sat Mar 1 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। डाबरीपीठा में दिनभर लोडिंग वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसी ग्राउंड में रहवासी अपनी कार भी खड़ी करते हैं और कुछ खटारा वाहन वर्षों से खड़े हैं। बीती रात बदमाशों ने इन पर कालिख पोतकर स्क्रेच मार दिए। रहवासियों ने पार्षद की मदद से पुलिस को सूचना […]