उज्जैन, अग्निपथ। डाबरीपीठा में दिनभर लोडिंग वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। इसी ग्राउंड में रहवासी अपनी कार भी खड़ी करते हैं और कुछ खटारा वाहन वर्षों से खड़े हैं। बीती रात बदमाशों ने इन पर कालिख पोतकर स्क्रेच मार दिए। रहवासियों ने पार्षद की मदद से पुलिस को सूचना दी है।
डाबरीपीठा एमपीईबी ऑफिस के पीछे ग्राउंड में रहवासियों द्वारा अपनी कारें खड़ी की जाती हैं। दो दिन पहले ग्राउंड में यात्रियों की कार खड़ी थी। दो कारों में बदमाशों ने कील से स्क्रेच किए, कालिख पोती और हेडलाइट भी फोड़ दी थी। गुजरात से आए श्रद्धालुओं ने इसको लेकर रहवासियों से शिकायत की। चूंकि उन्हें वापस लौटना था इस कारण थाने में शिकायत नहीं की गई। बीती रात बदमाशों ने फिर हरकत की।
सुबह कार मालिक मंगल सोलंकी निवासी कलालसेरी पहुंचे तो उडनहोंन देखा कि उनकी आर्टिका कार पर कालिख पोती गई थी। कील से कार में स्क्रैच किए गए। यहीं खड़ी दो व्यक्तियों की कार पर भी इसी प्रकार की हरकत की गई। एक कार की हेडलाइट भी फोड़ी गई। रहवासियों ने पार्षद रजत मेहता को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राउंड में खड़ी कारों में कालिख पोतने, स्क्रैच करने की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही हैं। इसकी शिकायत सीएसपी ओपी मिश्रा से की है।
बैंक के कैमरों को करेंगे चैक
ग्राउण्ड के आसपास पंजाब नेशनल व ओरिएंटल बैंक हैं। जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चूंकि मामला आपराधिक है इस कारण बैंक के सीसीटीवी कैमरे पुलिस चैक कर सकती है। रहवासियों की शिकायत पर पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की जाएगी जिससे हरकत करने वाले बदमाशों का सुराग हाथ लग सकता है।
ट्रैफिक डीएसपी को भी सूचना
पार्षद रजत मेहता ने बताया कि डाबरीपीठा ग्राउंड में रहवासियों की कारों के अलावा अनजान लोगों के लोडिंग और अन्य वाहन वर्षों से खड़े हैं। लावारिस हालत में खड़े उक्त वाहनों को ग्राउंड से हटाने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को अवगत कराया गया है। मेहता बताते हैं कि वाहनों में कालिख पोतने, स्क्रैच करने की वारदात जान बूझकर की गई है। इस प्रकार की हरकत आगे न हो इसके लिए पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है।