घरेलू सहायिका ने दो साल तक की चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी चौराहे पर रहने वाली महिला के घर में दो साल से खाना बनाने सहित अन्य काम करने वाली घरेलू सहायिका ने दो साल तक घर में चोरी की वारदात की।

गृह स्वामी को शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने काम छोड़ दिया और फरार हो गई। इसके बाद गृह स्वामी ने पुलिस थाना माधव नगर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मामला जांच में लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घरेलू सहायिका सुनीता को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि सुनीता पिता ब्रजेश निवासी रघुकुल अपार्टमेंट राजस्व नगर साल 2023 से 2025 तक महिला के घर में काम करती रही। इस दौरान उसने घर से तीन चार लाख रुपए की चोरी की । पुलिस ने आरोपी सुनीता को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 36 हजार रुपए बरामद किए हैं।

मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष पर डेढ़ साल बाद केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित कहारवाड़ी में डेढ़ साल पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया था जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर तत्काल केस दर्ज नहीं हुआ था। इसकी शिकायत एसपी से की गई थी। एसपी ने मामले में जांच के निर्दँेश दिए जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया ममता पति कोमल सिंह खराड़ी उम्र 51 वर्ष निवासी कहारवाड़ी ने जु लाई 2023 को एसपी को घटना के फुटेज सौंपकर शिकायत की थी कि राजकुमार और उसके भाई सुनील पिता गोपाल निवासी कहारवाड़ी ने उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट की थी।

एसपी ने इस मामले में सीएसपी को जांच के निर्देश दिए थे। डेढ साल से अधिक समय तक जांच के बाद शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पहले दर्ज हुए मामले में ममता खराड़ी आरोपी बनी थी।

Next Post

10 साल के बाद कर्मचारियों को मिलेगा वेतन रिवाइज का लाभ

Sat Mar 1 , 2025
उज्जैन दुग्ध संघ में कर्मचारी ने मनाई खुशी, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया उज्जैन, अग्निपथ। श्रम विभाग के द्वारा न्यूनतम वेतन रिवाइज के आदेश निकलने पर उज्जैन दुग्ध संघ मक्सी रोड प्लांट में कर्मचारियों खुशी व्यक्त की एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर भारतीय […]