उज्जैन दुग्ध संघ में कर्मचारी ने मनाई खुशी, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया
उज्जैन, अग्निपथ। श्रम विभाग के द्वारा न्यूनतम वेतन रिवाइज के आदेश निकलने पर उज्जैन दुग्ध संघ मक्सी रोड प्लांट में कर्मचारियों खुशी व्यक्त की एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के उज्जैन आगर विभाग प्रमुख के नेतृत्व कर्मचारियों को आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष गुलशन मंसूरी के द्वारा पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई। विदित हैं कि कर्मचारियों को 10 साल के बाद वेतन रिवाइज का लाभ मिलने जा रहा है। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
उज्जैन जिले में सांची दुग्ध संघ एक ऐसा विभाग है जहां पर आउटसोर्स कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी से ओवर टाइम का पैसा एवं न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाता है। यह आदर्श संस्था है, जहां सभी क्लेमों का भुगतान भी समय पर होता है।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कारपेंटर, जिला मंत्री किशन सिंह शेखावत, वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण रजक, बीएमएस अधिवक्ता शिव चरण शर्मा, आर के एस प्रदेश संगठन मंत्री मनोहर गिरी, जिला संयोजक ओम यादव, मांगीलाल पाटीदार, राम सिंह बनिहार, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, राजीव सिंह सेंगर, नवीन चौहान सहित बड़ी संख्या पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथियों ने बधाई दी। इस अवसर पर सांची प्लांट के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलिफ बिल्डकॉन और अमित जिंदल की कंपनी को मिले चौड़ीकरण के टेंडर
उज्जैन, अग्निपथ। विकास के दृष्टिगत शहर में होने वाले सडक़ों के चौड़ीकरण के टेंडर फाइनल हो गए हैं। सबसे कम दरों पर टेंडर भरने वाले बिलीफ बिल्डकॉन और अमित जिंदल के पक्ष में टेंडर फाइनल हुए हैं। बता दे कि गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लॉथ मार्केट, केडी गेट मार्ग, जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक बिलीफ बिल्डकॉन नॉन एसओआर 94 लाख 58 हजार 601 निविदा दर पर फाइनल हुआ है।
वीडी क्लॉथ मार्केट से तेली वाडा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक बिलीफ बिल्डकॉन के द्वारा डाले गए टेंडर की निविदा दर 6.30 अधिक है। गदा पुलिया से रवि शंकर नगर से होते हुए लालपुल रोड तक बिलीफ बिल्डकॉन और अमित जिंदल 10.88 अधिक, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा, रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज मार्ग से गणेश चौक तक, अमित जिंदल को 10.88 की निविदा दर पर और कोयला फाटक से लेकर गोपाल मंदिर, छत्री चौक तक चौड़ीकरण कार्य बिलीफ बिल्डकॉन द्वारा 6.30 अधिक निविदा दर पर किया जाएगा।