देवास में पदस्थ हेड कांस्टेबल की बुलेट घर के बाहर से हो गई चोरी

उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित महानंदा नगर में घर के बाहर खड़ी हेडकांस्टेबल की बुलेट बदमाश चोरी कर ले गया। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। चोरी की रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि महानंदा नगर निवासी संतोष पिता चतुर्भुज रावत की बुलेट क्रमांक एमपी 13 जेडक्यू 4030 घर के बाहर खड़ी थी।

रात करीब 9.30 बजे अज्ञात बदमाश उक्त बुलेट चोरी कर ले गया। संतोष रावत ने बताया कि वह पुलिस हेडकांस्टेबल हैं और देवास में पदस्थ हैं। वह महानंदा नगर स्थित अपने घर बुलेट से आए थे तभी अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर से बुलेट चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि 4 माह पहले ही उक्त बुलेट खरीदी थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश बुलेट चोरी करते दिख रहा है। उसने पहले बुलेट का हैंडल लॉक तोड़ा फिर तार को डायरेक्ट किया व बुलेट चोरी कर ले गया। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू की है।

2 साल की सजा सुनकर न्यायालय से भागा दोषी, पुलिस ने चार घंटे में गिरफ्तार किया

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩर कोर्ट में एक आरोपी को साल 2016 में हुई दुर्घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई। सजा सुनने के बाद आरोपी कोर्ट से फरार हो गया। इस पर बडऩगर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धार के बदनावर से गिरफ् तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस ने बताया 2016 के एक प्रकरण में आरोपी प्रेमसिंह 28 फरवरी 25 को दोषी साबित हुआ था। जिस पर कोर्ट ने उसे 2 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनने के बाद आरोपी न्यायालय के बाहर आकर भाग गया और फरार हो गया। पुलिस उसे खोजती रही लेकिन वो नहीं मिला। पुलिस ने तलाश शुरू की और घेराबंदी कर मात्र चार घंटे में आरोपी को धार के बदनावर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

Next Post

आज राजपूत समाज के सम्मेलन में विदेशों के प्रतिभागी देंगे परिचय

Sat Mar 1 , 2025
कार्यक्रम में नौनिहालों को किया जाएगा सम्मानित-11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम उज्जैन, अग्निपथ। आज सुबह 11 बजे से प्रेमछाया परिसर में अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें देश के साथ विदेशों से भी प्रविष्ठियाँ आई हैं और युवा अपने मनपसंद के […]