आज राजपूत समाज के सम्मेलन में विदेशों के प्रतिभागी देंगे परिचय

कार्यक्रम में नौनिहालों को किया जाएगा सम्मानित-11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

उज्जैन, अग्निपथ। आज सुबह 11 बजे से प्रेमछाया परिसर में अभा क्षत्रिय महासभा द्वारा राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें देश के साथ विदेशों से भी प्रविष्ठियाँ आई हैं और युवा अपने मनपसंद के जीवन साथी की इच्छा व्यक्त करेंगे।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 31 वां राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन बदनावर के विधायक भंवरसिंह शेखावत , नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार, नरसिंहगढ़ के महाराजा राजवर्धनसिंह जी (पूर्वविधायक) के अतिथ्य में तथा राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल जी की अध्यक्षता में आयोजित परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले राजपूतसमाज के नौनिहालों का सम्मान किया जाएगा ।

जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट , शहरअध्यक्ष-अभिषेकसिंह बैस , जिलाध्यक्ष-जितेन्द्रर्सिंह राजावत ने दी है । राष्ट्रीय पत्रिका परिणाम दर्पण 2025 में राजपूत समाज कि देशभर से लगभग 1500 प्रविष्टियां का प्रकाशन किया जारहा है ।

समाज के जिन नौनिहालों ने प्रविष्टियां नहीं भरी है, वे कार्यक्रम स्थल पर प्रविष्टियां भरकर अपना परिचय दे सकते हैं । रंगीन प्रविष्टियां प्रकाशित की जा रही हैं , कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चाय- नाश्ता , भोजन , नि: शुल्क गुण मिलान सुविधा, बस स्टैंण्ड रेल्वे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क वाहन व्यवस्था की गई है ।

सुविधा की दृष्टि से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसका दायित्व सर्वश्री ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट, अभिषेकसिंह बैस, जितेन्द्रसिंह राजावत, शंकरसिंह पडिहार , दर्शन ठाकुर, आनंन्दसिंह खींची, मलखानसिंह दीखित, अनिलसिंह राजपूत, लखनसिंह असावत, राजेशसिंह दीक्षित, प्रदीपसिंह तोमर, मनोजसिंह तंवर, धर्मा ठाकुर, भारतसिंह राठौड़, नितिनसिंह गौतम, चंन्द्रभानसिंह राजपूत , नितिनसिंह गौतम, नीरजसिंह चंदेल, द्रुपदसिंह पंवार, भारतसिंह बैस , राजेंन्द्रसिंह राठौड़, लोकेंन्द्रसिंह गौड़, हेमंन्तसिंह चौहान, डॉ. जी.एस. चौहान, वीरेन्द्रसिंह अटल, जीवनसिंह सिसौदिया, प्रेमसिंह सिसोदिया, हीरामणिसिंह राजपूत, दुर्गेशसिंह बेस ,राजेंन्द्रसिंह सोलंकी, हाकमसिंह बापू, देवेन्द्रसिंह पंवार, संजयसिंह सिसौदिया, राकेशसिंह पंवार आदि को दायित्व सौपा गया ।

Next Post

सरकारी विभागों में अटैच कराने के नाम पर कारें ली और चंपत हो गया ट्रेवल्स संचालक

Sun Mar 2 , 2025
नागझिरी क्षेत्र में ट्रेवल्स खोला था यहां लोगों ने अपनी कारें किराए पर दी थी उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। नागझिरी क्षेत्र में ट्रेवल्स का कार्यालय खोलकर बैठा आरोपी कईं लोगों के चार पहिया वाहन शासकीय विभागों में अटैच कराने का झांसा देकर […]