नागझिरी क्षेत्र में ट्रेवल्स खोला था यहां लोगों ने अपनी कारें किराए पर दी थी
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। नागझिरी क्षेत्र में ट्रेवल्स का कार्यालय खोलकर बैठा आरोपी कईं लोगों के चार पहिया वाहन शासकीय विभागों में अटैच कराने का झांसा देकर फरार हो गया। आरोपी ने 30 वाहन हड़प लिए हैं वह किसी के दो तो किसी के पांच तक चार पहिया वाहन लेकर फरार हो गया। मामले में नानाखेड़ा और माधव नगर थाना में शिकायत की गई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को कईं लोग आवेदन लेकर थाने पहुंचे। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने-अपने चार पहिया वाहन जगदीश पिता नंदकिशोर परमार ( 38 वर्ष) निवासी ढाबला चौराहा कालिदास मार्ग उज्जैन को सरकारी विभागों में अटैच कराने के लिए किराए पर दिए थे। लेकिन पिछले तीन महिने से किराए की राशि उन्हें नहीं मिली। वाहन वापस मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जब वे जगदीश परमार के नागझिरी इंडेक्स हॉस्पिटल के सामने स्थित ऑफिस पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला।
इस पर पीडित लोगों ने जगदीश के बारे में आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह किराए का ऑफिस चला रहा था। पीडितों ने जगदीश के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका फोन बंद मिला। इसके बाद लोगों ने माधव नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में टीआई एन यादव ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
उसके मिलने के बाद ही पूरे मामले में खुलासा होगा। अब तक आरोपी जगदीश द्वारा 30 वाहनों के हडपने की शिकायत पुलिस को मिली है। ऐसे ही शिकायती आवेदन माधव नगर थाने में कुछ लोगों ने दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी जगदीश परमार की तलाश कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।