उज्जैन में शिव-पार्वती विवाह का रिसेप्शन 6 मार्च को

नंदी पर सवार होकर निकलेंगे बाबा महाकाल, शिव-पार्वती विवाह का 25वां वर्ष

उज्जैन, अग्निपथ। हर बार की तरह इस वर्ष भी शहर में बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। यह आयोजन 6 मार्च को होगा। इस वर्ष भगवान शिव-पार्वती विवाह का 25वां वर्ष है। रिसेप्शन की पत्रिका में रिद्धी-सिद्धि के साथ श्री गणेश और कार्तिकेय स्वामी का नाम अंकित है। स्वागत के लिए तैतीस करोड़ देवी-देवता और अवंतिका नगरवासी आमंत्रित हैं। शहर में पीले चावल के साथ पत्रिकाएं बांटकर लोगों को न्यौता दिया जा रहा है।

बारात दोपहर 1 बजे निकलेगी

महाकाल शयन आरती भक्त मंडल के महेंद्र कटियार के अनुसार, 5 मार्च को सुबह 10 बजे गणपति पूजन होगा। दोपहर 2 बजे से महिलाएं हल्दी और मेंहदी का कार्यक्रम करेंगी। 6 मार्च को शाम 5 बजे शुभ लग्न में विवाह होगा। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह कार्यक्रम में शहर के सभी देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया है।

बारात 6 मार्च को दोपहर 1 बजे नगरकोट से निकलेगी। भगवान शिव नंदी पर विराजमान होंगे। बारात में भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी और शाकिनी बैंड-बाजों की धुन पर नृत्य करेंगे। रिसेप्शन में विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें शुद्ध घी की पूरी, नुक्ती, खोपरा पाक, चक्की, भजिये, सेव, रायता और विभिन्न मिठाइयां शामिल हैं। इस अनूठे समारोह में अतिथि और नगरवासी स्टेज पर विराजमान बाबा महाकाल और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Next Post

चकोर पार्क स्थित टोस की फैक्टरी में लगी आग

Sun Mar 2 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पवासा थाना क्षेत्र स्थित चकोर पार्क के समीप टोस्ट की फैक्टरी के बाहर वाले गोदाम में रविवार दोपहर 4 बजे आग लग गई। आग की लपटे काफी ऊंचाई तक जाते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर फाइटर्स दो घंटे तक आग बुझाने की मशक्कत करते […]