चकोर पार्क स्थित टोस की फैक्टरी में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। पवासा थाना क्षेत्र स्थित चकोर पार्क के समीप टोस्ट की फैक्टरी के बाहर वाले गोदाम में रविवार दोपहर 4 बजे आग लग गई। आग की लपटे काफी ऊंचाई तक जाते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर फाइटर्स दो घंटे तक आग बुझाने की मशक्कत करते रहे लेकिन रूई और पुष्टे में लगी आग देर तक धधकती रही। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।

हेडकांस्टेबल नीरज पटेल ने बताया तोपखाना के रहने वाले वाहिद खान की चकोर पार्क के समीप अमृत सागर बैकरी के नाम से टोस्ट की फैक्टरी है। रविवार को छुट्टी होने से मजदूर फैक्टरी में नहीं थे। फैक्टरी संचालक वाहिद खान भी मौजूद नहीं थे। फैक्टरी के बाहर वाले गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। बाहर वाले गोदाम में काली रूई और पुष्टे रखे हुए थे ।

इसमें आग लगी तो लपटे आसमान में ऊंचाई तक दिखने लगी। लोगों ने फैक्टरी संचालक वाहिद खान को फोन पर सूचना दी और फायर ब्रिगेड बुलाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि देर तक रूई में लगी आग धधकती रही। पुलिस ने बताया अब तक आग में कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चला है।

भांग के नशे में महाराष्ट्र के युवक ने अस्पताल में किया जय महाकाल का उद्घोष

डॉक्टर्स बोले- भांग दिमाग पर चढ़ गई, उपचार नहीं करने दे रहा युवक

उज्जैन, अग्निपथ। महाराष्ट्र के रहने वाले चार युवक शनिवार को देव दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। रविवार सुबह चारों ने महाकाल दर्शन के बाद भांग का सेवन कर लिया। भांग के नशे से चारों की हालत बिगडने लगी और वे हंगामा करने लगे। चारों की हालत बिगडने पर चारों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। यहां आकर भांग के नशे में एक युवक अस्पताल के बेड पर पूजन-पाठ करने लगा।

महाकाल पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड जिले के रहने वाले महेशचंद्र, चंद्रकांत, नारायण और अजय नामक चार युवक शनिवार को देवदर्शन के लिए उज्जैन आए थे। रविवार सुबह चारों ने महाकाल दर्शन के बाद भांग खा ली। भांग के नशे में वे सड क पर हंगामा करने लगे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चारों को चरक अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान एक युवक भांग के नशे में अस्पताल के बेड पर ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव और जय महाकाल का उद्घोष चिल्ला चिल्लाकर करने लगा। काफी देर तक उसकी वजह से वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया और उपचार कराया। डॉक्टर्स बोले कि भांग का नशा युवक के दिमाग पर चढ़ गया उसने काफी परेशान किया। उपचार भी नहीं करने दे रहा था।

Next Post

ड्यूटी पर तैनात यातायात थाने के हेड कांस्टेबल को कार ने टक्कर मारी

Sun Mar 2 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड शनि मंदिर ब्रिज पर वीआईपी ड्यूटी में लगे यातायात थाने के हेड कांस्टेबल को वायरलैस सेट पर पॉइंट मिला तुरंत बियाबानी चौराहा पहुंचो। वह अपनी स्कूटी से वहां जाने के लिए निकले तभी पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों […]