उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड शनि मंदिर ब्रिज पर वीआईपी ड्यूटी में लगे यातायात थाने के हेड कांस्टेबल को वायरलैस सेट पर पॉइंट मिला तुरंत बियाबानी चौराहा पहुंचो। वह अपनी स्कूटी से वहां जाने के लिए निकले तभी पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों ने उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।
यातायात थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ घासमंडी निवासी 52 वर्षीय प्रकाशचंद व्यास ने बताया कि घटना रात करीब 8.30 बजे इंदौर रोड मेघदूत होटल टर्न के पहले हुई। उन्हें पीछे से आ रही मारुति कार के चालक ने टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद कार चालक अपना वाहन तेज गति से चलाकर इंदौर तरफ भाग गया।
उन्होंने बताया कि वीआईपी मूवमेंट के मद्ेद नजर उनकी ड्यूटी त्रिवेणी शनि मंदिर ब्रिज पर लगाई गई थी। तभी वायरलैस सेट पर पॉइंट मिला कि बियाबानी चौराहा पर पहुंचना है। पॉइंट सुनते ही अपनी स्कूटी से मेघदूत होटल टर्न की तरफ पहुंचा। टर्न के कुछ दूर पहले ही पीछे से आ रही कार के चालक ने टक्कर मारी।
कोई अफसर देखने नहीं पहुंचा
ड्यूटी के दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी घायल होता है तो उसका हालचाल जानने अफसर पहुंचते हैं, लेकिन प्रकाशचंद व्यास रात भर चरक अस्पताल में भर्ती रहे उनका हालचाल जानने कोई अफसर नहीं पहुंचा। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने लाल रंग की अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मंगलनाथ रोड पर चार बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारे
पुराने विवाद को लेकर हुई वारदात, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित मंगलनाथ रोड पर बाइक सवार दो युवकों को तीन-चार बदमाशों ने रोककर गाली-गलोज करते चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट के बाद चाकुओं से वार कर दोनों युवकों को घायल कर दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक महापौर का निजी फोटाग्राफर है।
पुलिस ने बताया इंदिरा नगर निवासी विशाल पिता कमलकिशोर उम्र 18 वर्ष कल रात संजय नगर निवासी अपने दोस्त कुंदन पिता शिवशंकर के साथ बाइक पर बैठकर मंगलनाथ क्षेत्र मेंं गए थे। इस दौरान उन्हें शाहनवाज , आनंद माहेश्वरी और अजान खान सहित एक अन्य बदमाश ने रोका और विवाद किया। इसी विवाद के चलते चारों ने मिलकर विशाल और कुंदन के साथ मारपीट शुरू कर दी और दोंनों पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट कर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को दिए बयान में विशाल ने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है।इसी को लेकर मंगलनाथ रोड पर आरोपियों ने उन्हें रोका और घेरकर हमला कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।