धार, अग्निपथ। कानवन पुलिस ने अमोदिया के वेयर हाऊस से गेहूं चोरी करने वाली शातिर गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लाखों के गेहूं और एक चार पहिया वाहन जप्त किया है।
31 जनवरी को कानवन थाना क्षेत्र के अमोदिया गांव में दरमियानी रात जयश्री महाकाल वेयर हाउस की खिडक़ी को काटकर अज्ञात बदमाश वेयर हाऊस से 82 कट्टे में भरे 41 क्विटंल गेहूं चुराकर ले गए थे। वेयर हाउस इंजार्च राहुल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर कानवन पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। उक्त चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार एवं बदनावर एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर के मार्गदर्शन में कानवन थाना पुलिस टीम गठित की थी।
गठति टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के के आधार पर पीकअप वाहन को चिह्नित कर 28 फरवरी को गोकूल पिता रमेश निवासी बडवैली सरदारपुर, कन्हैया पिता गलिया भाबर निवासी दौलतपुरा अमझेरा और गलसिंह पिता सामा जी सिंगार निवासी हनुमंत्या को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 78 बोरी गेहूं एवं घटना में उपयोग किया गया चार पहिया वाहन जप्त किया।
कार्रवाई में निरीक्षक अभय नेमा, उप निरीक्षक यशवंत योगी, सहायक उप निरीक्षक राजेश हाडा, प्रधान आरक्षक भारत वामनिया, अमित पाठक, नंदकिशोर मारू, नवीन राठौर, अजयपालसिंह, शाहरुख, संजय, संजय वर्मा, दिनेश ओहरी, रामसिंह तथा सायबर सेल से आरक्षक प्रशांत व आरक्षक शुभम तथा चौकी रिंगनोद थाना सरदारपुर प्रभारी उप निरीक्षक गुलाबसिंह भईङिया के साथ आरक्षक शिव श्रीवास्तव शामिल थे।
गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। भाटपचलाना पुलिस ने एक आरोपी को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतेन्द्र चौधरी ने बताया 1 मार्च को उन्हेल से सुन्दराबाद जाने वाले रोड पर गांव बरडिया फंटे पर हाथ में लाल झोले में गांजा लेकर किसी तस्कर को देने के लिये एक व्यक्ति के खडे होने की सूचना मिली थी।
जिस पर घेराबंदी कर संतोष पिता रामनारायण देवडा (50) निवासी ग्राम अजड़ावदा को 857 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया ह। चौधरी ने बताया कि पिछले 3 माह में गांजा तस्करो ंके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 4 प्रकरण बनाकर 6 अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से 9 लाख 12 हजार रुपए मूल्य का 44 किलो 457 ग्राम गांजा एवं एक 10 लाख रुपए कीमत की कार जब्त की गई है।