अवैध तौर पर ड्यूटी देने के मामले में पुलिस ने लिए डॉक्टरों के बयान

सीहोर, अग्निपथ। जिला अस्पताल की ओपीडी में विगत दोनों अवैध रूप से ड्यूटी कर रहे दो डॉक्टर का एक मामला सामने आया था। जिस को लेकर सीएमएचओ ने कोतवाली पुलिस को आवेदन दे कर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाही करने को कहा था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दोनों डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं।

जिला अस्पताल की ओपीडी में दंत चिकित्सक डॉक्टर निलेश कुमार और बीएएमएस डॉ सुधीर पोरवाल अवैध रूप से मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करते पाए गए थे। बताया जाता है कि इंटरर्नशिप पर आए दोनों डॉक्टर संविदा पर थे। 2 साल पूर्व ही संविदा बांड अवधी समाप्त होने के बाद भी यह दोनों डॉक्टर अस्पताल के नियमित डॉक्टरों की मिलीभगत से ओपीडी में अवैध रूप से बैठते और एवजी में अन्य डॉक्टरों की ड्यूटी करते थे।

मामले का खुलासा होने पर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीर गुप्ता ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी। अब प्रश्न यह है इन दोनों डॉक्टरों के विरुद्ध हो कार्यवाही होगी किंतु जो डॉक्टर के संरक्षण में यह लोग यह कृत कर रहे थे उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को डॉक्टर निलेश गोर और डॉक्टर सुधीर पोरवाल के अलावा उस दिन जिस चिकित्सा की ड्यूटी थी डॉक्टर फैजल अंसारी को भी बयान देने के लिए कोतवाली बुलाया गया। इस मामले में कोतवाली टीआई रविंद्र यादव का कहना है कि विधि सलाहकारों से सलाह ली जा रही है। यदि चिकित्सकों का यह कृत्य आपराधिक श्रेणी में आता है तो उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने वाले युवक को किया पुलिस के हवाले

सीहोर, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के पास निजी गेस्ट हाउस में घुसकर नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कुबरेश्वर धाम पर जारी शिव पुराण की कथा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। स्टेशन पर इस समय भारी भीड़ है ट्रेन से उतरने वाले श्रद्धालु पास में रेस्ट हाउस में कुछ समय रुक कर कथा में शामिल होने जाते हैं।

रेलवे स्टेशन के निकट कई रेस्ट हाउस है रविवार को एक रेस्ट हाउस के आंगन में नहाती महिलाओं का एक युवक वीडियो बना रहा था जब स्थानीय लोगों ने उसे वीडियो बनाते देखा तो पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीहोर कोतवाली टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी सॉल्वेंट प्लांट कॉलोनी निवासी फराजुद्दीन के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया है।

Next Post

होली और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रतलाम मंडल चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

Sun Mar 2 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। होली एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा। इंदौर पुणे इंदौर (09324/09323) इंदौर पुणे इंदौर स्पेशल- गाड़ी संख्या 09324 इंदौर पुणे […]
रेलवे लाइन