आरोपी बोले- गाय हमारी माता है
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया पुलिस ने सोमवार को नगर में गोवंश तस्करों का जुलूस निकाला। ये बदमाश गोवंश को कसाई को बेचने के साथ ही उनकी हत्या भी करते थे। आरोपियों को जब पुलिस की लाठियां पड़ी तो बोले गाय हमारी माता है और पुलिस हमारी बाप है। गाय की हत्या का पाप और इन्हें बेचने का धंधा अब नहीं करेंगे।
पुलिस ने शहर भर के प्रमुख मार्गों पर लाठियों से पीटते हुए तस्करों को घुमाया। थाना प्रभारी डीएल दसोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र ग्राम जैथल टेक चौराहे के पास खाली प्लॉट पर दिनांक 16 व 17 फरवरी की मध्यरात्रि आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू व शेरू मेवाती द्वारा लोहे के बक्के व छूरों से एक गाय और एक केडे को रस्सी से बांधकर उनका वध करने की तैयारी कर रहे थे।
इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंंच गए तो तीनों बदमाश बलेनो कार क्रमांक एमपी 09 जेड क्यू 2385 से भाग गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस पर उप पुलिस अधीक्षक भारतसिंह यादव के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिषेध एक्ट और 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और कार के नंबर के आधार पर आरोपी सलीम उर्फ मिठिया और आकिब उर्फ अक्कू को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक गाय व एक केडा, एक लोहे का बक्का, तीन छूरे एवं एक बलेरनो कार जब्त की है। तीसरा आरोपी शेरू मेवाती फरार है।
दोनों रिकार्डेड बदमाश
गोवंश तस्करी में पकड़ाए दोनों बदमाशों के पुराने रिकार्ड है। आरोपी सलीम के खिलाफ पूर्व में जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर के विभिन्न थानों में कुल 24 अपराध पंजीबद्ध हैं। जबकि आकिब के खिलाफ 4 अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने सोमवार को आकिब और सलीम का जुलूस निकाला।