महिला श्रद्धालुओं से ठगी, पुलिस ने वापस करवाए 8500 रुपए

महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक ने कहा- भस्म आरती के नाम पर रुपये लेने वाले पर कार्रवाई होगी

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के नाम पर अवैध वसूली का काम रुक नहीं पा रहा है। इसके पहले भस्म आरती में अनुमति और महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली को लेकर पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। इसके बाद भी बदमाश श्रद्धालुओं से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात भस्म आरती की परमिशन दिलवाने के नाम पर चार महिला श्रद्धालुओं से 8500 रुपए की ठगी कर ली गई। मामले की खबर लगते ही मंदिर प्रशासक ने आरोपित पर कार्रवाई करने की बात कही है।

पुणे से चार महिलाएं रेशमा धनंजय जगताप, ऋतुजा बालू मुढे, विद्या तुषार भूमकर और मोनिका सुनील पासगुडे रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंंची। उनकी इच्छा थी कि सोमवार सुबह होने वाली भस्मारती में शामिल हों। शाम साढ़े पांच बजे दीपक वैष्णव महिलाओं के संपर्क में आया। अनुमति दिलाने के नाम पर उसने शाम 6 बजे महिलाओं से 8500 रुपये ऑनलाइन जमा करवा लिये।

इधर मंदिर समिति के सदस्य ने भी महिलाओं के लिए अनुमति बनाकर उनके मोबाइल नंबर पर भेज दी। उन्हें सूचित किया तो महिलाओं ने राजेंद्र गुरुजी को पूरा वाकया बताया। महिलाओं ने दीपक वैष्णव से मोबाइल नंबर 9981946577 पर चर्चा कर रुपए वापस मांगे। पहले तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया।

मामले में मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि मामले में संज्ञान लिया है जांच करवाकर जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि रात को फरियादी महिला ने आवेदन दिया था जिसके बाद ठगी करने वाले दीपक को बुलावा कर श्रद्धालुओं की पूरी राशि 8500 रुपए वापस करवा दी है।

Next Post

विभागों में अटैच कराने के नाम पर धाोखाधड़ी से लिए तीन वाहन पुलिस ने बरामद किए

Mon Mar 3 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के सरकारी विभागों में चार पहिया वाहन अटैेच करने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई थी। आरोपी 30 से ज्यादा वाहन चालकों से चार पहिया वाहन किराए पर लेकर रफूचक्कर हो गया था।शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तीन वाहन […]