उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के सरकारी विभागों में चार पहिया वाहन अटैेच करने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई थी। आरोपी 30 से ज्यादा वाहन चालकों से चार पहिया वाहन किराए पर लेकर रफूचक्कर हो गया था।शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तीन वाहन बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने बताया शिवम पिता कमल किशोर पवार उम्र 30 वर्ष निवासी सहित 25-30 लोगों ने थाना नानाखेडा पहुंचकर शिकायत की थी कि आरेापी गिरीश पिता नंदकिशोर परमार निवासी ढाबला चौहान काजलवास ने लोगों से उनके चार पहिया वाहन किराए पर लेकर अटैच कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन पिछले 2-3 माह से किराना नहीं दिया गया और वाहन भी वापस नहीं दे रहा था। जब लोगों ने वाहन वापस लेने का प्रयास किया तो पता चला कि आरोपी ने इन वाहनों को कहीं और बेचने की कोशिश की। पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
घास काटने के दौरान करंट की चपेट में आया किसान, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जलवा में सुबह खेत पर काम करने घर से निकले युवक की खेत के पास घास काटते समय करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घट्टिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।
ग्राम जलवा थाना घट्टिया निवासी 40 वर्षीय भूपेन्द्र पिता बहादुर सिंह की खेत में पड़े विद्युत तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक के भाई लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि भूपेन्द्र सुबह 11 बजे खेत पर जाने का कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। खेत के आसपास तलाश करने पर उनका शव पड़ा मिला।
परिजन ने आशंका जताई कि घास काटते समय करंट की चपेट में आने से भूपेन्द्र की मृत्यु हुई होगी। उन्हें दोपहर में काम करते आसपास के किसानों ने देखा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।